नेमार ने महान फुटबॉलर पेले का रिकॉर्ड तोड़ा, ब्राजील के सर्वकालिक टॉप गोल स्कोरर बने 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

साओ पाउलो। नेमार तीन बार के विश्व कप विजेता और महान फुटबॉलर पेले को पछाड़कर ब्राजील के लिए सर्वाधिक गोल करने वाले खिलाड़ी बन गये। नेमार ने यह उपलब्धित बोलिविया के खिलाफ विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में 61वें मिनट में गोल करके हासिल की। अमेजन शहर के बेलेम में इस 31 वर्षीय खिलाड़ी ने 78वां गोल दागा जिससे वह पेले के 77 गोल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ने में सफल रहे। 

ब्राजील ने इस विश्व कप क्वालीफाइंग मैच में 5-1 से जीत दर्ज की। नेमार ने मैच में टीम के लिए चौथा और पांचवां गोल दागा। अब उनके कुल 79 गोल हो गये हैं। अल हिलाल का यह स्ट्राइकर 17वें मिनट में एक पेनल्टी से भी चूक गया था। 

नेमार ने यह रिकॉर्ड गोल करने के बाद हवा में मुक्का लगाकर जश्न मनाया जैसा कि आमतौर पर पेले किया करते थे। पिछले साल दिसंबर में पेले का निधन हो गया था जिन्होंने ब्राजील के लिए 92 मैच में 77 गोल दागे थे। 

ये भी पढ़ें : ICC Cricket World Cup 2023 : बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन विश्व कप की भव्य मेजबानी के लिए तैयार, जानें सीएबी अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने क्या कहा?

संबंधित समाचार