नीतीश कुमार और नरेंद्र मोदी की मुलाकात फिर से एक होने का संकेत : जीतनराम मांझी

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पटना। राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक दल हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक एवं पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जी-20 रात्रिभोज के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात पर आज कहा कि यह 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले दोनों राजनेताओं के एक बार फिर से साथ होने का संकेत है।

ये भी पढ़ें - G20 Summit 2023: वैश्विक नेताओं ने ‘निर्णायक नेतृत्व’ करने, ग्लोबल साउथ की आवाज उठाने के लिए की पीएम मोदी की सराहना

 मांझी ने रविवार को यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि यह एक बड़ा बदलाव है कि मुख्यमंत्री श्री कुमार को नई दिल्ली में जी-20 रात्रिभोज के दौरान अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गर्मजोशी से बात करते देखा गया। उन्होंने कहा कि पिछले साल अगस्त में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) से नाता तोड़ने और बिहार में महागठबंधन सरकार बनाने के बाद से कुमार पिछले कई महीनों से सरकारी कार्यक्रमों के दौरान भी जानबूझकर प्रधानमंत्री मोदी से बचते रहे थे।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि  कुमार अब राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के साथ नहीं रह सकते क्योंकि उन्हें महागठबंधन में उचित महत्व नहीं मिल रहा है। उन्होंने कहा, "नहीं, यह सिर्फ  नीतीश कुमार की मोदी के साथ बातचीत नहीं बल्कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले एक बार फिर जनता दल यूनाइटेड (जदयू) का राजग के साथ एक होने का संकेत है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री कुमार ने पिछले 18 महीनों में प्रधानमंत्री श्री मोदी के साथ मंच साझा नहीं किया है। इस दौरान उन्होंने सरकारी कार्यक्रमों में भी किसी न किसी बहाने मोदी से दूरी बनाए रखी। लेकिन, जी-20 रात्रिभोज के दौरान मोदी से उनकी मुलाकात ने कुमार के अगले कदम को लेकर अटकलें तेज कर दी हैं।

ये भी पढ़ें - CM स्टालिन ने कहा- देश को अच्छा बनाने के लिए जिताएं इंडिया गठबंधन को 

संबंधित समाचार