
अल्मोड़ा: कोचिंग जा रही छात्रा से छेड़छाड़ के आरोपी को पकड़ा
अल्मोड़ा, अमृत विचार। पॉक्सो एक्ट के एक आरोपी को पुलिस ने नगर के धारानौला से गिरफ्तार किया है। अभियुक्त पर एक नाबालिग से छेड़छाड़ करने का आरोप लगा था। तहरीर मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने उसकी खोजबीन शुरू की और उसे तहरीर मिलने के एक घंटे बाद गिरफ्तार कर लिया।
लमगड़ा निवासी एक व्यक्ति ने कोतवाली अल्मोड़ा में दी तहरीर में कहा था कि उसकी सत्रह वर्षीय नाबालिग पोती कम्प्यूटर क्लास के लिए अल्मोड़ा आई हुई थी। धारानौला के मल्ला ओढ़खोला के पास एक लड़के ने जबर्दस्ती उसका हाथ खींचा और गलत नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ करने लगा।
तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी नफीस (30) पुत्र रईस निवासी इंदिरा नगर, वार्ड नंबर 22, हल्द्वानी के खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी रामचंद्र राजगुरु ने सीओ सिटी विमल प्रसाद और प्रभारी निरीक्षक अरूण कुमार को टीम गठित कर अभियुक्त को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए।
एसएसपी के निर्देश के बाद पुलिस टीम ने तत्काल छानबीन शुरू कर दी। पुलिस टीम ने सुरागरसी कर अभियुक्त के बारे में जानकारी प्राप्त की और एक घंटे के अंदर उसे मारूति वर्कशॉप धारानौला के पास से गिरफ्तार कर लिया। सीओ विमल प्रसाद ने बताया कि अभियुक्त के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने अभियुक्त को बिना सतपन किराए पर रखने पर उसके मकान मालिक का दस हजार रुपये का चालान भी किया है। पुलिस टीम में हेमा कार्की, आनंद नबियाल, हिमांशु आदि मौजूद रहे।
Comment List