अल्मोड़ा: मेडिकल कालेज में एक सप्ताह में शुरू करें ऑपरेशन थिएटर 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। मेडिकल कालेज अल्मोड़ा में एक सप्ताह के अंदर ऑपरेशन थिएटर संचालित कर लिया जाए। इस कार्य में किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। रोगियों को बेहतर उपचार की सुविधा मिल सके। इसके लिए अधिकारियों को गंभीरता से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना होगा। 

यह बात मंगलवार को मेडिकल कालेज अल्मोड़ा के निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी विनीत तोमर ने कही। उन्होंने निरीक्षण के दौरान प्राचार्य डा. सीपी भैंसोड़ा व कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश निर्माण निगम के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि मेडिकल कालेज के अवशेष कार्याें को निर्धारित समय पर पूरा कर लिया जाए।

जिलाधिकारी ने बेस अस्पताल में ऑपरेशन थिएटर के चालू न होने के कारणों का स्वयं अवलोकन किया। जिलाधिकारी ने सेंट्रल एसी के लगातार संचालित होने में आ रही समस्या, फॉल सीलिंग की समस्या, भवन की छत के ड्रेनेज की समस्या आदि का निरीक्षण कर कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को तीन दिनों में सभी कमियों को ठीक करने की कड़ी हिदायत दी।

अस्पताल प्रबंधन ने ऑपरेशन थिएटर में स्क्रबिंग एरिया के संचालित न होने की समस्या की जानकारी जिलाधिकारी को दी। जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को निर्देश दिए कि स्क्रबिंग एवं वॉशिंग एरिया को सुचारू करने के लिए आज से ही कार्य प्रारंभ कर दिया जाए। निरीक्षण के दौरान कार्यदायी संस्था के इंजीनियर केके जोशी समेत अनेक चिकित्सक और अस्पताल प्रबंधन के कर्मचारी मौजूद रहे।