
हल्द्वानी: कुसुमखेड़ा के विकासनगर सेक्टर-3 में सात माह से नहीं आ रहा पानी
हल्द्वानी, अमृत विचार। कुसुमखेड़ा के विकासनगर सेक्टर-3 में बीते सात माह से पानी नहीं आ रहा है। इसे लेकर स्थानीय लोगों ने जल संस्थान के प्रति गहरी नाराजगी जताई है। मंगलवार को परेशान लोगों ने विभाग के अधिशासी अभियंता रविशंकर लौशाली का घेराव किया और जल्द पानी की आपूर्ति बहाल करने की मांग की।
लोगों ने बताया कि जून में भी वह ईई से मिले थे लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ है। स्थानीय निवासी एचबी जोशी ने बताया कि पूर्व में विभाग क्षेत्र में टैंकर भेज रहा था लेकिन जब से प्राइवेट टैंकर ठेकेदार हड़ताल पर हैं तब से विभाग ने टैंकर भेजना भी बंद कर दिया है।
लोगों ने बताया कि 800 रुपये खर्च कर वह निजी टैंकर मंगा रहे हैं। बताया कि क्षेत्र में गौला से सीधे पानी की आपूर्ति होती है लेकिन बीते मार्च से लोगों को पानी नहीं मिल पा रहा है। बताया कि आधे क्षेत्र में ट्यूबवेल से आपूर्ति होती है। कहा कि अधिकारी हमेशा समस्या दुरुस्त करने का आश्वासन देते हैं लेकिन कार्रवाई नहीं होती। इस मौके पर रमेश चंद्र शर्मा, किरन शर्मा, हेमा देवी, विमला बिष्ट, हरीश बिष्ट, प्रकाश चंद्र भट्ट, कांती देवी, इंदु आदि उपस्थित थे।
क्षेत्र के अंतिम छोर पर स्थित घरों को पानी नहीं मिल रहा है। यहां गौला से सीधे आपूर्ति की जाती है। एई और संबंधित जेई को मौके का दौरा कर समस्या का समाधान करने के निर्देश दिये गये हैं।
- रविशंकर लौशाली, अधिशासी अभियंता, जल संस्थान
Comment List