
रुद्रपुर: सिक्योरिटी गार्ड मौत प्रकरण में रिपोर्ट दर्ज
रुद्रपुर, अमृत विचार। थाना पंतनगर इलाके में साइकिल सवार सिक्योरिटी गार्ड की मौत प्रकरण में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया कि सड़क हादसा 11 सितंबर की शाम को हुआ था।
जानकारी के अनुसार जयनगर पांच थाना दिनेशपुर निवासी अमित कुमार ने पंतनगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि उसका ममेरा भाई बालीराम थाना ट्रांजिट कैंप के वार्ड दो में किराए के एक मकान में रहता है और सिडकुल की एक कंपनी में सिक्योरिटी गार्ड की नौकरी करता था। बताया कि 11 सितंबर की सायं 7 बजे के करीब रोजमर्रा की भांति वह ड्यूटी करने जा रहा था।
अचानक पीछे से ट्रक संख्या टीएस-08 यूबी-4261 ने टक्कर मार दी। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। शिकायतकर्ता का आरोप था कि ट्रक चालक ने लापरवाही से वाहन का संचालन किया और ममेरे भाई को मारने के बाद मौके से फरार हो गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर चालक की तलाश शुरू कर दी है।
Comment List