अल्मोड़ा: पालिका की बैठक में कई प्रस्तावों पर सहमति
अल्मोड़ा, अमृत विचार। पालिकाध्यक्ष प्रकाश चन्द्र जोशी की अध्यक्षता में नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा की बोर्ड बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कई प्रस्तावों पर चर्चा के बाद सहमति बनी।
बैठक से पूर्व सर्वप्रथम पं. गोविन्द बल्लभ पंत, हिमालय पर्यावरण एवं विकास संस्थान कोसी कटारमल अल्मोड़ा के वैज्ञानिक डा. प्रोमिता घोष एवं डा. सुमित रॉय द्वारा सभासदों एवं उपस्थित कर्मचारियों व अधिकारियों को सोलिड वेस्ट मैनेजमैन्ट के बारे में जानकारी दी गयी।
बैठक में सफाई निरीक्षक को सदन द्वारा निर्देश दिए गए कि वर्षांत के मौसम को देखते हुए तथा प्रदेश में डेंगू मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए नगर के संपूर्ण नालों को दुरूस्त रखने तथा नगर की सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान दिए जाने की जरूरत है।
साथ ही कीटनाशक दवाओं का छिड़काव करने व नगर के सम्पूर्ण क्षेत्र में समय समय पर फौगिंग करवाने के निर्देश दिए गए। सदन में प्रस्तुत निर्माण कार्यों के आगणनों को स्वीकृति प्रदान की गई तथा सदन द्वारा अवगत कराया गया कि पालिका की वित्तीय स्थिति के अनुसार ही धनराशि उपलब्ध होने पर निर्माण कार्य करवाए जाएंगे।
जिला योजना एवं विधायक निधि के कार्य जो नगर क्षेत्र में कराए जा रहे हैं। उसकी जानकारी व अनापत्ति नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा से लिए जाने हेतु सदन द्वारा प्रस्ताव किया गया। क्योंकि जिला योजना एवं विधायक निधि के जो कार्य नगर क्षेत्र में होते हैं उसकी जानकारी पालिका को नहीं हो पाती है। सदन द्वारा उक्त कार्यों को प्रारंभ करने से पूर्व पालिका से अनापत्ति लिये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया।
नगर पालिका परिषद अल्मोड़ा की स्वामित्व वाली भूमि को चिन्हित करने के लिए अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए। बैठक में स्वागत के पास बन रही पार्किंग के पास से रास्ता निर्माण कराए जाने हेतु पेयजल निगम घिंघारीखाल रानीखेत को कार्य में गति लाने के लिए पत्राचार करने के अधिशासी अधिकारी को निर्देश दिए गए। साथ ही सिचाईं विभाग द्वारा नगर में बनाए जा रहे नालों के निर्माण कार्यों में तेजी लाने के लिए अधिशासी अभियंता सिंचाई विभाग को पत्राचार करने के निर्देश दिए गए।
