Asia Cup 2023 IND vs BAN : शाकिब और तौहिद के अर्धशतक, बांग्लादेश ने बनाये आठ विकेट पर 265 रन
कोलंबो। एशिया कप-2023 में सुपर-4 स्टेज का आखिरी मुकाबला आज भारत और बांग्लादेश के बीच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बांग्लादेश के खिलाफ पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। रोहित शर्मा ने टीम में पांच बदलाव किए हैं। विराट कोहली, कुलदीप, बुमराह, सिराज और हार्दिक नहीं खेल रहे। उनकी जगह तिलक, श्रेयस, सूर्या, शमी और प्रसिद्ध कृष्णा ने ली है। वहीं बांग्लादेश की ओर से 20 साल के तंजीम हसन साकिब ने वनडे डेब्यू किया है। वह अब तक 12 प्रथम श्रेणी मुकाबले खेले हैं। इन मैचों में उन्होंने 22 विकेट लिए हैं। वह दाएं हाथ के तेज गेंदबाज हैं।
कप्तान शाकिब अल हसन (80 रन) और तौहिद हृदय (54 रन) के अर्धशतकों की बदौलत एशिया कप से पहले ही बाहर हो चुकी बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ शुक्रवार को यहां ‘सुपर फोर’ के अंतिम मैच में निर्धारित 50 ओवर में आठ विकेट पर 265 रन बनाये। भारतीय टीम पहले ही रविवार को होने वाले फाइनल के लिए क्वालीफाई कर चुकी है जिसमें उसका सामना श्रीलंका से होगा। बांग्लादेश के लिए नासुम अहमद ने 44 और मेहदी हसन ने नाबाद 29 रन का योगदान दिया। भारत के लिए शार्दुल ठाकुर ने तीन और मोहम्मद शमी ने दो विकेट हासिल किये। प्रसिद्ध कृष्णा, अक्षर पटेल और रविंद्र जडेजा को एक एक विकेट मिला। ऑलराउंडर जडेजा एक विकेट लेते ही वनडे में 2,000 से अधिक रन और 200 या इससे अधिक विकेट लेने वाले भारत के दूसरे क्रिकेटर बन गए।
फाइनल में पहुंच चुकी टीम इंडिया के पास टूर्नामेंट में लगातार चौथी जीत दर्ज करने का मौका है। टीम को अब तक एक भी हार नहीं मिली है। टूर्नामेंट में ये भारत 5वां मैच रहेगा। पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ बेनतीजा रहा था। इसके बाद टीम ने नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका को हराया।
6:10 PM : बांग्लादेश को सातवां झटका
जमकर बैटिंग कर रहे तौफी हृदोय को शमी ने पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। हृदोय ने 81 गेंदों पर 54 रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 42 ओवरों के बाद सात विकेट पर 197 रन है।
5:50 PM : जडेजा ने 200 वनडे विकेट पूरे किए
बांग्लादेश ने 36 ओवर में 6 विकेट पर 169 रन बना लिए हैं। तौहीद हृदॉय और नसुम अहमद क्रीज पर हैं। हृदॉय 5वीं फिफ्टी के करीब हैं। शमीम हुसैन एक रन पर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने LBW कर दिया। जडेजा ने 200 वनडे विकेट पूरे कर लिए हैं। वे दो हजार रन और 200 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय बने हैं। इससे पहले, पूर्व भारतीय कप्तान कपिल देव यह कारनामा का चुके हैं।
A Special DOUBLE Hundred 👏👏
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Well done, Ravindra Jadeja!
Follow the match - https://t.co/OHhiRDZM6W#TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/9RZE0SUSYL
5:31 PM : शाकिब अल हसन 80 रन बनाकर आउट
शाकिब अल हसन 80 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें शार्दूल ठाकुर ने बोल्ड कर दिया। यह शाकिब का तीसरा विकेट है। उन्होंने अनामुल हक (4 रन) और तंजीद हसन तमीम (13 रन) को भी आउट किया।
5:25 PM : बांग्लादेश का स्कोर 150/4
शाकिब अल हसन और तौफीक हृदोय ने 96 रनों की पार्टनरशिप कर ली है। शाकिब अल हसन 77 और तौफीक हृदोय 38 रन पर खेल रहे हैं। बांग्लादेश का स्कोर 31.3 ओवरों के बाद चार विकेट पर 155 रन है।
4: 58 PM : शाकिब का अर्धशतक, बांग्लादेश का स्कोर 124/4
शाकिब अल हसन ने अपनी फिफ्टी भी पूरी कर ली है। 26 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 124 रन है। शाकिब 60 और तौफीक हृदोय 25 रन पर खेल रहे हैं।
4:20 PM : बांग्लादेशी टीम को लगा चौथा झटका
14.2 ओवरों के बाद बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 60 रन है। मेहदी हसन मिराज 13 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें अक्षर पटेल ने कप्तान रोहित शर्मा के हाथों कैच कराया। शाकिब अल हसन और तौफीका हृदोय क्रीज पर हैं।
Edged & taken!
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Wicket for Axar Patel as captain Rohit Sharma takes a fine catch 🙌 🙌
Bangladesh lose their 4th wicket as Mehidy Hasan Miraz departs.
Follow the match ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/pfBW3ujtug
3:35PM : अनामुल हक भी आउट
बांग्लादेश के अनामुल हक भी पवेलियन चलते बने हैं। अनामुल को शार्दुल ठाकुर ने विकेट के पीछे केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया। बांग्लादेश का स्कोर 5.4 ओवर्स के बाद तीन विकेट पर 28 रन है।
Second wicket for @imShard 🙌
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Wicket number 3⃣ inside the powerplay for #TeamIndia 😎
Anamul Haque departs for 4.
Follow the match ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/SA7HdWVI3h
3:30 PM : बांग्लादेश को दूसरा विकेट गिरा
बांग्लादेश को दूसरा झटका लगा है। शार्दुल ने तंजीद हसन को बोल्ड कर दिया। तंजीद ने तीन चौके की मदद से 13 रन बनाए। बांग्लादेश का स्कोर 3.3 ओवरों के बाद दो विकेट पर 19 रन है। इससे पहले शमी ने लिटन दास को जीरो रन पर बोल्ड किया।
Bangladesh 2⃣ down!
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Shardul Thakur strikes to dismiss Tanzid Hasan 👍👍
Follow the match ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W #TeamIndia | #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/GPmSXrncDW
2:58 PM : श्रेयस अय्यर को नहीं मौका
श्रेयस अभी भी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। भारत वर्ल्ड कप टीम में श्रेयस की जगह तिलक को ट्राय कर रहा है, जो अभी के लिहाज से एकदम ठीक फैसला है। अय्यर को लेकर बीसीसीआई का आधिकारिक बयान आया है, जिसमें कहा गया श्रेयस अय्यर की हालत में सुधार दिख रहा है लेकिन वह अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं।
2:42 PM : दोनों टीमों की प्लेइंग 11
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।
🚨 Toss & Team News 🚨
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Captain @ImRo45 has won the toss & #TeamIndia have elected to bowl against Bangladesh.
A look at our Playing XI 🔽
Follow the match ▶️ https://t.co/OHhiRDZM6W #AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/SD6uyPHud3
बांग्लादेश : लिटन दास (विकेटकीपर), तंजीद हसन तमीम, एनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान।
तिलक वर्मा कर रहे डेब्यू
तिलक वर्मा को रोहित शर्मा ने वनडे कैप सौंपी। वह वनडे डेब्यू करेंगे। उन्होंने हाल ही में वेस्टइंडीज दौरे पर टी20 डेब्यू किया था। वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में बाएं हाथ के बल्लेबाज तिलक ने पांच मैचों में 57.67 की औसत और 140.65 के स्ट्राइक रेट से 173 रन बनाए थे।
All set for his ODI debut! 👌👌
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Congratulations to Tilak Varma as he receives his #TeamIndia ODI cap from captain Rohit Sharma 👏 👏#AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/kTwSEevAtn
ये भी पढ़ें : ICC Men's ODI Team Rankings : ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान से छीना नंबर-1 का ताज, भारत वनडे रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंचा
