प्रयागराज: सड़कों का हाल देख भड़के जल शक्ति मंत्री, अधिकारियों को लगाई फटकार, कहा- गढ्ढा मुक्त हो सड़कें
प्रयागराज, अमृत विचार। शनिवार को जल शक्ति मंत्री व प्रदेश प्रभारी स्वतंत्र देव सिंह प्रयागराज सर्किट हाऊस पहुंचे। सर्किट हाउस के सभागार में केन्द्र व राज्य सरकार की ओर से संचालित विकास कार्यक्रमों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति की उन्होंने समीक्षा की। बैठक में प्रयागराज की खस्ताहाल सड़कों को देख उन्होंने विभागीय अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई।
प्रभारी मंत्री इस सर्किट हाऊस में बैठक के दौरान पीडब्लूडी विभाग द्वारा सड़कों के चैड़ीकरण, सुदृढ़ीकरण व ग्रामीण मार्गों, सड़कों के गड्ढ़ा मुक्ति की स्थिति की समीक्षा की। उन्होने कहा कि जनपद में किसी भी सड़क पर गड्ढ़ा न दिखे। सभी सड़कों को गड्ढ़ा मुक्त बनाया जाए। ग्रामीण मार्गों के सड़कों का निर्माण कार्य बेहतर होना चाहिए। इसमें लापरवाही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
मंत्री ने जिलाधिकारी को कहा कि पीडब्लूडी द्वारा कराये जा रहे कार्यों की लगातार मानीटरिंग करें। कार्यों में लापरवाही पाये जाने पर शासन को पत्र प्रेषित करें। उन्होने कहा सड़कों के चैड़ीकरण एवं सुदृढ़ीकरण के कार्यों को तीव्र गति से कराये। सेतु निगम के कार्यों की समीक्षा पर उन्होंने कहा कि जनपद में बन रहे सेतुओं और ओवरब्रिजों के कार्यों की प्रगति प्रस्तुत करे।
स्वतंत्र देव सिंह ने 10 करोड़ रूपये से अधिक लागत वाले निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए श्रृंगवेरपुर में बनाये जा रहे निषादराज पार्क के निर्माण कार्य की प्रगति के बारे में जानकारी ली। सम्बंधित अधिकारी ने बताया गया कि श्रृंगवेरपुर में 55 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। निर्धारित समयसीमा के अंदर पूर्ण किया जयेगा।
उन्होंने कहा कि जहां पर भी कार्य में लापरवाही पाये जाने तो सम्बंधित के विरूद्ध कार्यवाही किए जाने से सम्बंधित पत्र शासन को प्रेषित करें। जल जीवन मिशन के तहत कराये जा रहे कार्यों को शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिया। बिजली विभाग पर कहा कि उपभोक्ताओं को गलत बिजली का बिल न मिले, यह सुनिश्चित किया जाये। कहीं से गलत बिल की शिकायत प्राप्त होती है, तो कड़ी कार्रवाई की जायेगी।
वहीं सिविल लाइन में आयोजित अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अधिवेशन मे भी शामिल हुए।कार्यक्रम का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और बीजेपी सांसद प्रोफेसर रीता बहुगुणा जोशी ने किया। इस अधिवेशन में रामेश्वरम से लेकर कन्याकुमारी तक और जम्मू कश्मीर से लेकर पश्चिम बंगाल तक के 90 से अधिक धार्मिक स्थलों के तीर्थ पुरोहित शिरकत कर रहे हैं। अधिवेशन में देश भर के शक्तिपीठों, पुरियों, 12 ज्योतिर्लिंगों और चारों धामों के 650 से अधिक तीर्थ पुरोहित शिरकत कर रहे हैं।
अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष महेश पाठक चतुर्वेदी की अध्यक्षता में यह अधिवेशन आयोजित किया जा रहा है। इस अधिवेशन में तीर्थ पुरोहित महासभा का चुनाव भी होगा। जिसमें नई कार्यकारिणी के गठन की भी घोषणा की जाएगी।
मंत्री की समीक्षा बैठक में असलहे का प्रदर्शन
सर्किट हाऊस पहुंचे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह के कुछ कार्यकर्ता अलग रुअब मे दिखे। एक तरफ मंत्री जी अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे तो दूसरी तरफ हाई सिक्योरिटी सर्किट हाउस में असलहे के साथ एक युवक पहुंच गया। युवक वेटिंग रूम में असलहा लेकर काफी देर बैठ रहा। बगल के कांफ्रेंस हॉल में अधिकारियों की समीक्षा बैठक कर रहे कैबिनेट मंत्री स्वतंत्र देव सिंह को इस बात की भनक नही थी। सूत्रों के मुताबिक सर्किट हाऊस में किसी पार्षद प्रत्याशी के साथ असलहा लेकर वह युवक आया था।
यह भी पढ़ें:-घोसी उपचुनाव में हार एक एक्सीडेंट: केशव प्रसाद मौर्य का दावा- 2024 में जीतेंगे सभी 80 सीट
