बरेली: बैंक प्रबंधक ने फर्जी दस्तावेजों पर 145.94 लाख का लोन कर किया गबन
क्षेत्रीय प्रबंधक ने फरीदपुर थाना में पूर्व मुख्य शाखा प्रबंधक समेत छह लोगों पर दर्ज कराई रिपोर्ट
बरेली/फरीदपुर, अमृत विचार। फरीदपुर की स्टेट बैंक में पूर्व शाखा प्रबंधक ने फर्जी तरीके से 145.94 लाख का लोन कर रकम का गबन कर लिया। क्षेत्रीय प्रबंधक ने मामले की जांच के बाद फरीदपुर थाना में पूर्व बैंक प्रबंधक समेत छह लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
क्षेत्रीय प्रबंधक स्वदेश श्रीवास्तव ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि मॉडल टाउन निवासी लवनेश कुमार फरीदपुर शाखा में 25 मई 2021 से 2 अक्टूबर 2022 तक मुख्य प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे। इस दौरान उन्होंने एक्सप्रेस क्रेडिट ऋण के 17 फ्राड खातेदारों को ऋण स्वीकृत और वितरित किा। मामले की जांच में आया कि उन्होंने बैंक के दिशा निर्देशों के विपरीत ऋण प्राप्तकर्ताओं के कूट रचित दस्तावेजों वेतन पर्ची और फर्जी हस्ताक्षर बनाकर लोन दिया।
इसके बाद लोन लेने वालों के खाते में धनराशि जमा कर दी और फिर उनकी मर्जी से निकालकर एसबीआई के कई अलग-अलग खातों में डालकर निकाल ली। लवनेश कुमार ने अंकित जायसवाल, विवेक भारती, भावना ग्वाल, सावित्री देवी और प्रीति सिंह के साथ मिलकर फर्जी दस्तावेज से धनराशि हड़प ली। यही नहीं लोन संबंधी कई कागज भी बैंक में जमा नहीं किए और कई कागज गायब कर दिए।
ये भी पढे़ं- लंपी वायरस : पशुओं को बेचने और बाहर से लाने और ले जाने पर रोक
