UPPSC ने निकाली एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

UPPSC ने निकाली एडिशनल प्राइवेट सेक्रेटरी के पद पर भर्ती, यहां देखें पूरी डिटेल

अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है तो ये मौका आपके लिए हो सकता है।  uppsc ने एडिशनल प्राइवेट सेक्ररेटरी के पद पर भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार इस की आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं, पर ध्यान रहे इस भर्ती के लिए आपको  19 अक्टूबर से पहले आवेदन करना होगा।

भर्ती में  एडिशनल प्राइवेट सेक्ररेटरी के कुल 328 पद है। वहीं बात आयु सीम की करें तो  उम्र 21 साल से लेकर 40 साल के बीच होनी चाहिए।  आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से बैचलर डिग्री होनी चाहिए।

इसके अलावा उम्मीदवार को 80 शब्द प्रति मिनट की शॉर्टहैंड स्पीड और 25 शब्द प्रति मिनट की टाइपिंग स्पीड भी आनी चाहिए। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों को 125 रुपये का आवेदन शुल्क है और एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 65 रुपये रखा गया है। वहीं, पीएच कैटेगरी के उम्मीदवारों को 25 रुपये के शुल्क का भुगतान करना होगा।

Post Comment

Comment List