बहराइच: करंट लगने से किशोर की मौत, परिजनों में कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बहराइच, अमृत विचार। जिले के आज्ञारामपुरवा गांव निवासी एक किशोर मंगलवार सुबह फूस के मकान में तार की चपेट में आ गया। जिससे करंट लगने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेज दिया है।

विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत कटोरवा आज्ञारामपुरवा गांव निवासी विजय कुमार का फूस का मकान बना हुआ है। ठोस के मकान में ही विजय के यहां बिजली आपूर्ति होती है। मंगलवार को तार कहीं काटा था जिसके चपेट में विजय का 15 वर्षीय पुत्र मनमोहन आ गया। करंट लगने से मनमोहन की मौके पर ही मौत हो गई। 

परिवार के लोग उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए यहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जिससे परिवार के रोने बिलखने लगे। घटना की जानकारी थाने में दी गई प्रभारी निरीक्षक अनुज कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मृतक मनमोहन के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

ये भी पढ़ें -लखनऊ के आलीशान अपार्टमेंट में Sex Racket का भंडाफोड़, फ्लैट में मिलीं Thailand की लड़कियां - Video

संबंधित समाचार