कानपुर : गेस्ट हाउस की पहली मंजिल से गिरकर युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने के लिए एकत्र हुए थे सभी साथी

कानपुर, अमृत विचार। कल्याणपुर में दोस्त की जन्मदिन पार्टी मनाने गए युवक की संदिग्ध हालात में गेस्ट की पहली मंजिल से गिरकर मौत हो गई। युवक के गिरने की आवाज सुनकर पहुंचे दोस्त उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने ब्रॉडडेड बता दिया। सूचना पर पुलिस ने जांच-पड़ताल कर शव पोस्टमार्टम भेजा। परिजनों में चीख-पुकार मच गई। नानकारी निवासी 22 वर्षीय रोहन कुमार टेंट हाउस कारोबार में परिजनों का हाथ बंटाता था।

उसके पिता रमेश कुमार की दो साल पहले बीमारी से मौत हो चुकी है। परिवार में बड़ा भाई रजत और मां संगीता हैं। परिजनों ने बताया कि रोहन के दोस्त अमन का सोमवार को जन्मदिन था। उसने दोस्तों के साथ मिलकर अमन का जन्मदिन मनाया था, इसके लिए उसने नारामऊ स्थित कृष्णा गेस्ट हाउस में पार्टी व केक काटने का इंतजाम किया था।

अमन की जन्मदिन पार्टी में आकाश, आनंद, कृष्णा, प्रियांशु, अमन वर्मा, निखिल पाल, ऋतिक समेत करीब एक दर्जन दोस्त शामिल हुए थे। अमन के अनुसार देर शाम केक काटने के बाद गेस्ट हाउस में शराब पार्टी भी हुई थी। इसके बाद रात करीब 10 बजे डीजी बजाने की तैयारी चल रही थी, तभी कुछ गिरने की आवाज आई।

जाकर देखा तो रोहन पहली मंजिल से नीचे गिरा था, उसे खून से लतपथ देखकर तत्काल समीप के प्राइवेट अस्पताल ले गए, जहां से हैलट ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। भाई रजत ने बताया कि फिलहाल अभी तक उसके गिरने की जानकारी है। पता किया जा रहा है।

वहीं जिस कमरे में पार्टी मनाई गई, वहां शराब, हुक्का, चिलम सभी नशे की सामग्री की मिली हैं। कल्याणपुर थाना प्रभारी राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि अगर परिजन तहरीर देंगे तो रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार