देहरादून: बदरी-केदार के लिए हेली सेवा फिर बहाल

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

देहरादून, अमृत विचार। जौलीग्रांट से बदरीनाथ और केदारनाथ के एक बार फिर हेली सेवा बहाल हो गई है। आज पहले दिन 18 श्रद्धालुओं को लेकर रुद्राक्ष एविएशन का एमआई 17 सीरिज के डबल इंजन बीस सीटर हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरी। बदरीनाथ के दर्शन कराकर हेलीकॉप्टर वापस गुप्तकाशी में लैंड होगा।

गुप्तकाशी से एक छोटे हेलिकॉप्टर में सभी श्रद्धालुओं को केदारनाथ दर्शन को ले जाएगा। वापस गुप्तकाशी आने पर एमआई 17 से श्रद्धालुओं को वापस जौलीग्रांट लाया जाएगा। जौलीग्रांट से दो धामों के लिए आवाजाही करने में हेलीकॉप्टर को कुल दो घंटों का समय लगेगा।

कंपनी का हेलिकॉप्टर मंगलवार शाम पांच बजे के लगभग एसडीआरएफ के हेलीपैड पर लैंड हुआ। हेली सेवा के लिए तीस अक्तूबर तक की बुकिंग भी जा रही है। आपको बता दें कि बरसाती सीजन में बीस जून के बाद इस सेवा को बंद कर दिया गया था। अब बरसात कम होने पर आज से दोबारा इस सेवा को शुरू किया गया है।