अल्मोड़ा: सल्ट में नेपाली युवती से दुष्कर्म का प्रयास, भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज 

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिले के सल्ट विकास खंड के एक गांव में एक किशोर ने एक नेपाली युवती से दुष्कर्म करने का प्रयास किया। हाथापाई के बीच बड़ी मुश्किल से युवती किशोर के चंगुल से बाहर निकल पाई और बाद में बेहोश हो गई। पुलिस ने पीड़िता के भाई की तहरीर पर किशोर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

इन दिनों सल्ट विकास खंड के एक गांव में पेयजल पंपिंग योजना का काम चल रहा है। जिसमें कुछ नेपाली मजदूर भी कार्य कर रहे हैं। जिनमें महिलाएं भी शामिल हैं। आरोप है कि मंगलवार की देर शाम में युवती अपने कमरे के पास घोड़ों को पानी देने गई हुई थी। इसी बीच युवती को अकेला पाकर क्षेत्र के ही एक गांव निवासी किशोर ने छेड़छाड़ शुरू कर दी।

युवती के विरोध करने पर भी वह नहीं माना और उसे झाड़ियों की तरफ ले गया। वहां उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया। हाथापाई में युवती के कपड़े भी फट गए। आरोपी ने उसके साथ मारपीट भी की। किसी तरह युवती उसके चंगुल से निकल पाई और बेहोश हो गई। युवती के  परिजन उसे प्राथमिक चिकित्सालय देवायल ले गए। जहां से उसे प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल के लिए रानीखेत भेज दिया गया। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

संबंधित समाचार