रामनगर: ट्रेन की चपेट में आने से नर हाथी की मौत      

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

रामनगर, अमृत विचार। ट्रेन की चपेट में आने से एक नर हाथी की मौत हो गई। हालांकि ट्रेन से हाथी के टकराने के मामले में रेलवे प्रशासन अनभिज्ञता प्रगट कर रहा है। हाथी की मौत की खबर जैसे ही बुधवार की सुबह वन कर्मियों को लगी मौके पर वन कर्मी पहुंच गए।

हाथी की मौत की पुष्टि करते हुए तराई पच्छमी वन प्रभाग के डीएफओ प्रकाश चंद आर्य ने बताया कि आम पोखरा रेंज के गेट नम्बर 64 पर( हल्दुआ औऱ पीरूमदारा) के बीच मे पटरी पार करने के दौरान यह हादसा हुआ है। मृत हाथी की आयु लगभग बीस से पच्चीस साल बताई गई है। उसके दांत समेत सभी अंग सुरिक्षत है।

मौके पर पशुचिकित्सको द्वारा हाथी का पोस्टमार्टम करने के बाद दफनाने की कार्रवाई की जाएगी।हैरत इस बात की है कि रेलवे प्रशासन को ट्रेन से टकराने की जानकारी अभी तक नही मिल पाना हैरत की बात है।

स्टेशन अधीक्षक का कहना है कि किसी भी लोको पायलट और ट्रेन मैनेजर ने एलीफेंट टकराने की सूचना लिखित या मौखिक रूप से स्टेशन मास्टर रामनगर को नहीं दिया है।

अतः अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई कि किस ट्रेन से घटना हुई। उधर आम पोखरा रेंज के क्षेत्राधिकारी जेपी डिमरी ने कहा कि बीती रात रामनगर आ रही ट्रेन से यह हादसा हुआ। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने वनकर्मियों को बताया कि हादसे के बाद यह ट्रेन काफी देर रुकी थी। रेजर डिमरी ने बताया हाथी का पोस्टमार्टम कर दफना दिया है उसके सभी अंग सुरक्षित हैं।

संबंधित समाचार