प्रयागराज: मारुति यार्ड हब में लगी भीषण आग, 16 कारें जलकर खाक

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

प्रयागराज अमृत विचार। झूंसी के अंदावा से पुरानी G.T रोड पर स्थित मारुति सुजुकी के गैरेज गोडाउन में शुक्रवार अचानक आग लग गयी। आग लगते ही वहा रखी कारें धू-धू कर जलने लगी। सूचना फायर ब्रिगेड को मिली तो मौके पर पहुंची टीम ने कड़ी मशक्क्त के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन आगजनी मे लगभग 16 कारें आग की चपेट मे आ गयी। 

जानकारी के मुताबिक झूंसी अंदावा स्थित मारुती के यार्ड हब के  ऊपर से गयी बिजली की 11 हज़ार की लाइन टूटकर कारों के ऊपर गिर गयी। जिससे कारों में लगे सीे एन जी सिलेंडरों में  लगातार धमाका होने लगा। कई कारे आग की जद मे आ गयी। जिसके बाद अफरा तफरी मच गयी। सूचना  तत्काल मुख्य अग्निशमन अधिकारी व अग्निशमन अधिकारी फायर को दी गयी। जिसके बाद टीम घटनास्थल पर पहुंची और आग को बुझाने का प्रयास करने लगी।

आग विकराल होने के कारण फायर स्टेशन फूलपुर फायर स्टेशन हडिया फायर स्टेशन नैनी से भी गाड़ियों को बुलाया गया। तत्काल मौके पर पहुंचकर टीम ने लगी आग को बुझाना शुरू किया। करीब दो घंटे के बाद आग पर काबू पाया जा सका। आग लगने से लगभग 16 गाड़ियां जल गयी। बता दें कि आग ब्राइट फोर व्हीलर सेल्स प्रयागराज प्राइवेट लिमिटेड अहमदाबाद के झूसी गोदाम में उर्मिला महिला महाविद्यालय के पीछे लगी थी। शेष गाड़ियों को बचा लिया गया है।

यह भी पढ़ें:-अयोध्या: महिला दीवान पर जानलेवा हमले के आरोपियों से एसटीएफ की हुई मुठभेड़, एक ढेर और दो घायल

संबंधित समाचार