IND vs AUS ODI Series : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 277 रनों का टारगेट, शमी ने झटके 5 विकेट

 IND vs AUS ODI Series : ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 277 रनों का टारगेट, शमी ने झटके 5 विकेट

मोहाली।  भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन (PCA) स्थित आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। भारतीय टीम आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही तीन मैचों की एक दिवसीय श्रृखंला के दौरान न सिर्फ जीत के इरादे से मैदान पर उतरेगी बल्कि आगामी विश्व कप के लिये टीम को अपनी तैयारियों को भी परखने का आखिरी मौका मिलेगा।

ऑस्ट्रेलिया ने भारत को जीत के लिए दिया 277 रनों का टारगेट
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भारत को जीत के लिए 277 रन का टारगेट दिया है। टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 10 विकेट पर 276 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने सबसे ज्यादा 52 रन बनाये। जबकि स्टीव स्मिथ ने 41 रन बनाए। मोहम्मद शमी सबसे सफल भारतीय गेंदबाज रहे। उन्होंने 51 रन देकर पांच विकेट चटकाये।  जसप्रीत बुमराह, रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा को एक-एक विकेट मिला।

  • शमी को पांचवीं सफलता मिली है। सीन एबॉट को शमी ने बोल्ड कर दिया। 
  • ऑस्ट्रेलिया को आठवां झटका लगा है। मोहम्मद शमी ने मैथ्यू शॉर्ट को सूर्यकुमार यादव के हाथों कैच आउट करा दिया।
  • ऑस्ट्रेलिया को सातवां झटका लग चुका है। जसप्रीत बुमराह ने जोस इंगलिस को श्रेयस अय्यर के हाथों कैच आउट कराया। इंगलिस ने 45 रन बनाए।
  • ऑस्ट्रेलिया को छठा झटका लगा है। मार्कस स्टोइनिस को मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया।
  • ऑस्ट्रेलिया को पांचवां झटका लगा है। कैमरन ग्रीन 31 रन बनाकर रन-आउट हो गए हैं। उन्हें बुमराह-सूर्या ने रनआउट किया।
  • अश्विन ने टीम इंडिया को चौथी सफलता द‍िलाई है। मार्नश लाबुशेन 39 रन बनाकर आउट हुए। लाबुशेन को रविचंद्रन अश्विन ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों स्टंप कराया।
  • ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका लगा है। स्टीव स्मिथ 41 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मोहम्मद शमी ने बोल्ड कर दिया। यह शमी का दूसरा विकेट है। उन्होंने मिचेल मार्श (4 रन) को भी आउट किया।
  • ऑस्ट्रेलिया को डेव‍िड वॉर्नर के रूप में दूसरा झटका लगा। डेविड वॉर्नर 52 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें रवींद्र जडेजा ने शुभमन गिल के हाथों कैच कराया।
  • ऑस्ट्रेलिया को मोहम्मद शमी ने द‍िया पहले ओवर में पहला झटका दिया है। मिचेल मार्श चार रन बनाकर आउट हुए। शमी ने म‍िशेल मार्श को स्ल‍िप में शुभमन गिल के हाथों पहले ही ओवर में कैच आउट आउट करवाया।

'यह लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छा मैदान'
टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने कहा, 'यह लक्ष्य का पीछा करने के लिए अच्छा मैदान है। जाहिर तौर पर हमें कुछ बिंदुओं  पर और बेहतर करने की जरूरत है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अच्छी और प्रतिस्पर्धी है और उनके खिलाफ खुद को चुनौती देना अच्छा है। 

Image

भारत का टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला 
भारतीय कप्तान के एल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच में टॉस जीत कर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया। भारत ने रुतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद शमी को अपनी अंतिम एकादश में शामिल किया है। ऑस्ट्रेलिया के मैट शॉर्ट इस मैच से वनडे में पदार्पण करेंगे। एलेक्स कैरी को विश्राम दिया गया है। उनकी जगह जोश इंग्लिश विकेटकीपिंग करेंगे। भाषा

देखें दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत की प्लेइंग-11 : शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर/कप्तान), ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी

ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग-11 : डेविड वॉर्नर, मिशेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मार्नस लाबुशेन, कैमरून ग्रीन, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू शॉर्ट, पैट कमिंस (कप्तान), सीन एबॉट, एडम जाम्पा

भारत ने इस साल शानदार प्रदर्शन किया है। पिछले रविवार को कोलंबो में हुए एशिया कप के फाइनल समेत भारत ने 18 एकदिवसीय मैचों में से 17 में जीत दर्ज की है। इससे भारत वनडे टीम रैंकिंग में दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। एशिया कप में शुभमन गिल, कोहली और केएल राहुल ने भी बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया और एक-एक शतक जड़ा, जबकि रोहित शर्मा ने तीन अर्धशतक लगाए। एशिया कप टूर्नामेंट में स्पिनर कुलदीप यादव ने नौ और तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज दस विकेट झटक कर अपनी लय हासिल कर ली है। लंबे समय तक बाहर रहने के बाद जसप्रित बुमरा की वापसी ने भी भारतीय गेंदबाजी लाइनअप को मजबूत किया है।इस बीच, लगातार तीन मैचों में दक्षिण अफ्रीका से हार के बाद ऑस्ट्रेलिया आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में तीसरे स्थान पर खिसक गया है। हालांकि, ऑस्ट्रेलिया कमर कस कर भारत का सामना करेगा। 

 

ये भी पढ़ें : IND vs AUS : अश्विन ट्रायल पर नहीं, क्या वनडे टीम में सूर्यकुमार यादव की जगह को खतरा? राहुल द्रविड़ ने कह दी बड़ी बात

 

Post Comment

Comment List