मुंबई: बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दम घुटने से बुजुर्ग की मौत

मुंबई: बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दम घुटने से बुजुर्ग की मौत

मुंबई। मुंबई के दादर इलाके में शनिवार सुबह 15 मंजिला एक इमारत में आग लग जाने के बाद दम घुटने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे हिंदू कॉलेनी स्थित रेनट्री इमारत की 13वीं मंजिल पर फ्लैट संख्या 1302 में लगी। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में घरेलू सामान रखे हुए थे और उसमें ताला लगा हुआ था। 

अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इमारत में रहने वाले सचिन पाटकर नामक बुजुर्ग व्यक्ति धुएं के कारण बेहोश हो गये। उन्होंने बताया कि पाटकर को नगर निगम द्वारा संचालित सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिये दमकल की दो गाड़ियां, पानी का एक टैंकर और अन्य अग्निशमन उपकरणों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। 

ये भी पढे़ं- नए संसद भवन में घुटन होती है, सत्ता परिवर्तन के बाद इसका बेहतर उपयोग हो सकेगा: कांग्रेस 

 

ताजा समाचार

Kanpur: जहरीले कीड़े के काटने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम, ट्यूबवेल की रखवाली करते समय हुआ हादसा
बहराइच: मतदान के बाद स्टार्स के साथ लें सेल्फी
Kanpur: एनआरआई सिटी में बिजली समस्या पर धरना-प्रदर्शन, लोगों ने स्काई बंगले का काम रुकवाया, बिल्डर पर लगा गबन का आरोप
पीलीभीत: तेंदुए के बच्चे के कुएं में गिरने की सूचना पर दौड़े वनकर्मी, झांककर देखा तो उड़ गए होश...जानें पूरा मामला
गोंडा और कैसरगंज में मतदान कल, 37.47 लाख मतदाता करेंगे प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
Kanpur: बड़ौदा यूपी बैंक में लगी आग, कागजात व सामान जलकर खाक, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू