मुंबई: बहुमंजिला इमारत में लगी आग, दम घुटने से बुजुर्ग की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

मुंबई। मुंबई के दादर इलाके में शनिवार सुबह 15 मंजिला एक इमारत में आग लग जाने के बाद दम घुटने से 60 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब साढ़े आठ बजे हिंदू कॉलेनी स्थित रेनट्री इमारत की 13वीं मंजिल पर फ्लैट संख्या 1302 में लगी। उन्होंने बताया कि अपार्टमेंट में घरेलू सामान रखे हुए थे और उसमें ताला लगा हुआ था। 

अधिकारी ने बताया कि आधे घंटे में आग पर काबू पा लिया गया, लेकिन इमारत में रहने वाले सचिन पाटकर नामक बुजुर्ग व्यक्ति धुएं के कारण बेहोश हो गये। उन्होंने बताया कि पाटकर को नगर निगम द्वारा संचालित सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 

उन्होंने बताया कि आग पर काबू पाने के लिये दमकल की दो गाड़ियां, पानी का एक टैंकर और अन्य अग्निशमन उपकरणों को मौके पर भेजा गया। अधिकारी ने बताया कि आग लगने के कारण का अब तक पता नहीं चल सका है। 

ये भी पढे़ं- नए संसद भवन में घुटन होती है, सत्ता परिवर्तन के बाद इसका बेहतर उपयोग हो सकेगा: कांग्रेस 

 

संबंधित समाचार