रुद्रपुर: रेस्टोरेंट स्वामी को थमा दिया केदारनाथ का फर्जी टिकट, 37 हजार का लगाया चूना..करनी पड़ी पैदल यात्रा
रुद्रपुर, अमृत विचार। शहर के नामी गिरामी रेस्टोरेंट संचालक को केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा का फर्जी टिकट थमा कर हजारों रुपये ऐठने का मामला सामने आया है। बताया कि कारोबारी ने वेबसाइट पर ऑनलाइन पारिवारिक सदस्यों का टिकट बुक किया था, मगर टिकट फर्जी निकलने के कारण सदस्यों को पैदल ही यात्रा करनी पड़ी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार नामी गिरामी बीकानेर रेस्टोरेंट के स्वामी भरत सिंह ने बताया कि उनको परिवार के सदस्यों के साथ केदारनाथ की धार्मिक यात्रा पर जाना था। इसके लिए उन्होंने 30 मई 2023 को केदारनाथ हेलीकॉप्टर बुकिंग वेबसाइट पहले दो टिकट के लिए ऑनलाइन आवेदन किया था। छह जून को एक अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया और खुद को वेबसाइट काउंटर कर्मी बताया और ऑनलाइन आवेदन की बात कही। जिस पर विश्वास करते हुए उसने दो की जगह पांच सदस्यों के लिए केदारनाथ हेलीकॉप्टर यात्रा के लिए टिकट बुक करवाते हुए 38750 रुपए का भुगतान किया।
इसके बाद 18 जून को पारिवारिक सदस्यों की संख्या बढ़ने के कारण पुन:उसी वेबसाइट पर टिकट बुक करवाया और कुल आठ सदस्यों का केदारनाथ हेलीकॉप्टर सेवा यात्रा का टिकट 76510 रुपये का ऑनलाइन भुगतान किया। इस दौरान अज्ञात कॉलर ने ऑनलाइन ही आठ हेलीकॉप्टर के टिकट बुक की कॉपी भेजी। जिसमें परिवार के सभी सदस्यों के नाम अंकित थे। आरोप था कि छह जून को यात्रा करने के लिए जब केदारनाथ हेलीकॉप्टर टिकट काउंटर पहुंचे और दिया गया टिकट दिया तो पता चला कि टिकट फर्जी है और काउंटर संचालक ने टिकट को फर्जी बताते हुए वापस कर दिया। जिसके बाद मजबूर होकर परिवार के सदस्यों को पैदल ही यात्रा करनी पड़ी।
कारोबारी ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर टिकट बुकिंग के नाम पर धार्मिक आस्था पर कुठाराघात करने और 76510 रुपये ठगने का आरोप लगाया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर प्रकरण की तफ्तीश शुरू कर दी है। सीओ सदर अनुषा बडोला ने बताया कि चूंकि प्रकरण उत्तराखंड की धार्मिक आस्था से जुड़ा हुआ है और धार्मिक यात्रा टिकट के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। जिसे पुलिस गंभीरता से ले रही है और साइबर क्राइम थाना पुलिस से संपर्क कर पुलिस मामले का पटाक्षेप करेगी।