पीएफआई से जुड़ा धनशोधन मामला: ईडी ने केरल में 12 स्थानों पर मारे छापे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने प्रतिबंधित ‘पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया’ से जुड़े धन शोधन के एक मामले में केरल के वायनाड, कोझिकोड और कोच्चि में सोमवार को 12 स्थानों पर छापे मारे। सूत्रों ने यह जानकारी दी। 

सूत्रों ने बताया कि संगठन, उसके पूर्व नेताओं और अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे गए। केंद्र ने कथित गैरकानूनी गतिविधियों के कारण पिछले साल सितंबर में संगठन पर प्रतिबंध लगा दिया गया था और इसके कई नेताओं को गिरफ्तार किया गया था। ऐसा समझा जाता है कि प्रवर्तन निदेशालय कथित आतंकवादी गतिविधियों से जुड़े वित्तीय लेनदेन के संबंध में जांच कर रहा है। 

ये भी पढे़ं- भोपाल में कार्यकर्ता महाकुंभ में शामिल होने जा रही बस ट्रक से टकराई, 39 लोग घायल

 

संबंधित समाचार