टिहरी: पापा के साथ बेटों ने टिहरी झील में बिना Life jacket के तय कर दी 15 किमी की दूरी

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

टिहरी, अमृत विचार। प्रतापनगर ब्लॉक की रैका पट्टी के मोटणा गांव निवासी पिता-पुत्रों ने एक बार फिर साहसिक प्रतिभा का परिचय देते हुए टिहरी बांध की झील में बगैर लाइफ जैकेट के 15 किमी की दूरी तैर कर पार की। दो साल पूर्व भी इन तीनों ने 12 किमी की तैराकी बगैर लाइफ जैकेट के पार की थी। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने तीनों को सम्मानित करते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया है।

सोमवार सुबह आठ बजे कोटीकॉलोनी से स्यांसू पुल तक टिहरी बांध की झील में बगैर लाइफ जैकेट के ही मोटणा गांव के त्रिलोक सिंह रावत (50) और उनके पुत्र ऋषभ (22), पारसवीर (18) ने शानदार तैराकी कर फिटनेस और साहसिक प्रतिभा को प्रदर्शित किया। भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश नौटियाल ने हरी झंडी दिखाकर तैराकी के लिए रवाना किया। 

 त्रिलोक ने 5.30 घंटे, ऋषभ ने 4.45 घंटे और पारस ने 5.15 घंटे में 15 किमी तैरकर स्यांसू झूला पुल तक की दूरी तय की। उनकी सुरक्षा और समय मापने के लिए एसडीआरएफ, जल पुलिस, टीएचडीसी और आईटीबीपी की बोट तैनात रही। 30 सितंबर 2021 को भी तीनों ने कोटीकॉलोनी 12 किमी की दूरी से भल्डियाणा तक लगभग साढ़े चार घंटे में तैरकर पार की थी। ऋषभ देहरादून से होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रहा है। उसका छोटा भाई पारसवीर इंटर कॉलेज ओखला प्रतापनगर में 12वीं का छात्र है।

संबंधित समाचार