हल्द्वानी: बड़ौन में अवैधानिक निर्माण पर रोक लगाने की मांग

हल्द्वानी: बड़ौन में अवैधानिक निर्माण पर रोक लगाने की मांग

 हल्द्वानी, अमृत विचार। विकासखंड ओखलकांडा के ग्राम बड़ौन में ग्राम प्रधान चुनाव की अधिसूचना जारी हो गई है। ऐसे में ग्राम प्रधान प्रत्याशी गीता देवी ने कार्यवाहक समिति अध्यक्ष पर ग्राम में अवैधानिक रूप से निर्माण कराने का आरोप लगाया है।
 

बीडीओ को सौंपे ज्ञापन में गीता देवी ने कहा कि जारी अधिसूचना के अनुसार 13 सितंबर से ग्राम पंचायत बड़ौन में आचार संहिता लागू हो गई है। 5 अक्टूबर को चुनाव तथा 7 अक्टूबर को मतगणना होनी है। नियमानुसार आचार संहिता के दौरान कोई निर्माण जो पहले से चालू नहीं हैं वह नहीं किया जा सकता है।

लेकिन कार्यवाहक समिति अध्यक्ष पान सिंह चिलवाल ने कई नए निर्माण प्रारंभ कर दिये हैं। गीता देवी ने बीडीओ से अवैधानिक रूप से हो रहे निर्माणों पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। साथ ही कार्रवाई न होने पर न्यायालय तथा चुनाव आयोग में जाने की चेतावनी दी है। इधर, बीडीओ तनवीर असगर ने बताया कि आचार संहिता लागू है। ग्राम में हो रहे निर्माण का कोई भी सरकारी भुगतान नहीं किया जायेगा।