
IND vs AUS : भारत की नजरें पहली बार ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘क्लीन स्वीप’ करने पर
राजकोट। कप्तान रोहित शर्मा की नजरें यहां बुधवार को होने वाले तीसरे और आखिरी एक दिवसीय क्रिकेट मैच में जीत के साथ आस्ट्रेलिया का सूपड़ा साफ करके विश्व कप की तैयारियों को अंतिम रूप देने पर लगी होंगी। भारत ने वनडे प्रारूप में कभी आस्ट्रेलिया का सफाया नहीं किया है। दोनों में से कोई भी टीम अपनी धरती पर या दूसरे की मेजबानी में यह श्रेय हासिल नहीं कर सकी है। शानदार फॉर्म में चल रही भारतीय टीम ने कई प्रमुख खिलाड़ियों के बिना भी पिछले दोनों मैच जीते। टीम संयोजन में बदलाव करके यह सुनिश्चित किया गया कि सभी को मौका मिले। विश्व कप से पहले अब टीम लगातार चौथी वनडे जीत की दहलीज पर है। यह श्रृंखला 3 . 0 से जीतने पर उसे पांच बार की विश्व चैम्पियन ऑस्ट्रेलिया पर मनोवैज्ञानिक बढत मिल जायेगी।
दोनों टीमें विश्व कप में अपने अभियान का आगाज आठ अक्टूबर को चेन्नई में एक दूसरे के खिलाफ ही करेंगी । दोनों टीमों ने पहले दो मैचों में टीम में काफी बदलाव किया लेकिन भारत का पलड़ा भारी रहा। आखिरी वनडे में भारत ने शुभमन गिल को आराम दिया है जिसने पहले दो मैचों में 74 और 104 रन बनाये।
Mohali ✅
— BCCI (@BCCI) September 25, 2023
Indore ✅#TeamIndia arrive ✈️ for the third and the final ODI in Rajkot 👌#INDvAUS pic.twitter.com/pIrDvPFNyB
गिल ने इस साल वनडे प्रारूप में 72 . 35 की औसत से 1230 रन बनाये हैं। कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली की वापसी अपेक्षित है जबकि फॉर्म में चल रहे कुलदीप यादव और हार्दिक पांड्या भी पहले दो मैचों में विश्राम के बाद लौटेंगे । कुछ सप्ताह पहले टीम जब एशिया कप खेलने गई थी तब किसी ने सोचा भी नहीं था कि उसके सामने इस तरह से चयन की दुविधा होगी। ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज सभी मैच विनर साबित हुए हैं। श्रेयस अय्यर ने कमर की तकलीफ से उबरकर इंदौर में शतक बनाया।
वहीं राहुल ने कप्तानी के साथ बल्लेबाजी के भी जौहर दिखाये। जसप्रीत बुमराह ने भी अपना फॉर्म और फिटनेस साबित कर दी है। ऑस्ट्रेलियाई टीम अक्सर इस तरह से नहीं हारती। उसे आत्ममंथन करके वनडे क्रिकेट में लगातार पांच हार के इस सिलसिले को तोड़ना होगा। कुछ महीने पहले ही मिचेल स्टार्क की शानदार गेंदबाजी के दम पर आस्ट्रेलिया ने भारत को 2 . 1 से हराया था। विश्व कप से पहले अब यह आखिरी मैच है लिहाजा आस्ट्रेलिया पैट कमिंस और स्टार्क को उतारना चाहेगा। बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड, स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन से भी अच्छी पारियों की उम्मीद होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल , श्रेयस अय्यर, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, हार्दिक पंड्या, विराट कोहली, कुलदीप यादव, रविचंद्रन अश्विन, वाशिंगटन सुंदर ।
ऑस्ट्रेलिया : पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर, मार्नस लाबुशेन, एलेक्स कारी, जोश इंगलिस, मैथ्यू शॉर्ट, सीन एबोट, नाथन एलिस, कैमरन ग्रीन, जोश हेजलवुड, स्पेंसर जॉनसन, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर संघा, मिचेल स्टार्क, एडम जाम्पा। समय : दोपहर 1.30 से।
ये भी पढ़ें : ICC World Cup 2023 : पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारतीय वीजा हुआ जारी , ICC ने दी जानकारी
Comment List