हल्द्वानी: कार खाई में गिरने से दिल्ली के पर्यटक घायल, चालक फरार
हल्द्वानी, अमृत विचार। सैर-सपाटा कर वापस घर लौट रहे पर्यटक हादसे का शिकार हो गए। उनकी कार गहरी खाई में गिर गई। आईटीबीपी के जवानों ने रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। घटना के दौरान चालक मौके से फरार हो गया।
द्वारिका दिल्ली निवासी सोनू गुप्ता (32) अपनी पत्नी प्रीति, बच्ची तायरा और परिवारिक सदस्य विभा के साथ नैनीताल घूमने आए थे। घूमने के बाद मंगलवार को वह नैनीताल से टैक्सी बुक कराकर हल्द्वानी लौट रहे थे। सुबह करीब 9:45 बजे उनकी कार लापरवाही के कारण दोगांव के पास गहरी खाई में गिर गई।
उधर से गुजर रहे आईटीबीपी के जवानों ने उन्हें बाहर निकाला। उधर उसी समय वहां से गुजर रहे बीडी पांडे अस्पताल के डॉक्टर हासिब अंसारी ने चार घायलों को सुशीला तिवारी अस्पताल में भर्ती कराया। सोनू गुप्ता ने बताया कि चालक लापरवाही से वाहन चला रहा था। इसी कारण कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। कहा कि चालक मौका पाकर फरार हो गया। उधर सुशीला तिवारी अस्पताल में चारों का इलाज चल रहा है। चारों को हल्की चोटें आई हैं।
