रामनगर: शिक्षकों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य

रामनगर: शिक्षकों ने बाहों में काली पट्टी बांधकर किया शिक्षण कार्य

रामनगर, अमृत विचार। राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर बुधवार को विकासखंड के सभी हाईस्कूल व इंटर कालेजों में शिक्षकों ने काली पट्टी बांधकर शिक्षण कार्य किया।

राजकीय शिक्षक संघ के प्रांतीय नेता पूर्व मंडलीय मंत्री नवेंदु मठपाल ने बताया कि राजकीय शिक्षक संघ के साथ शिक्षा मंत्री की दो माह पूर्व हुई बैठक में विभिन्न मांगों में सहमति के बावजूद विभागीय अधिकारियों एवं शासन द्वारा हमारी मांगों के प्रति उदासीनता पूर्ण रवैए के विरोध में राजकीय शिक्षक संघ उत्तराखंड की प्रांतीय कार्यकारिणी के आवाह्न पर बुधवार से चरणबद्ध आंदोलन प्रस्तावित है।

इसी चरणबद्ध आंदोलन के क्रम में दिनांक 27 सितंबर को सभी अध्यापक हाथ में काला रिबन बांधकर पठन पाठन करते हुए विरोध व्यक्त कर रहे हैं। मठपाल ने बताया कि संगठन की मांगों में पुरानी पेंशन बहाली की मांग के साथ साथ सभी स्तरों की पदोन्नति सूची तत्काल जारी किए जाने, 5400 ग्रेड पे को राजपत्रित घोषित किए जाने, स्थानांतरण की विसंगतियों को दुरुस्त कर म्युचल स्थानांतरण की सूची निर्गत करने जैसी मांगे प्रमुख हैं।

बोर्ड कार्यालय में कार्यरत शोध अधिकारियों ने  भी शैलेंद्र जोशी व डा नंदन बिष्ट के नेतृत्व में काली पट्टी पहन काम किया।ब्लाक अध्यक्ष संजीव कुमार व मंत्री अनिल कड़ाकोटी ने सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का आभार व्यक्त करते हुए जानकारी दी कि आंदोलन के अगले चरण में 8 अक्तूबर को देहरादून में राज्यस्तरीय रैली होगी

Post Comment

Comment List

Advertisement