Kanpur News: भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला का फूटा दर्द, पति को बनाया बेगुनाह, बोली- मेरा नारी होना अभिशाप है क्या

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

कानपुर में दवा व्यापारी को मरणासन्न करने का मामला।

कानपुर में दवा व्यापारी को मरणासन्न करने का मामला। भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को व पति को बेगुनाह बताया है। आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है।

कानपुर, अमृत विचार। भाजपा पार्षद सौम्या शुक्ला ने सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को व पति को बेगुनाह बताया है। आरोप लगाया कि पुलिस सिर्फ एक पक्षीय कार्रवाई कर रही है। वीडियो में कहा कि सिर्फ यही पूछना चाहती हूं कि मेरा नारी होना एक अभिशाप है या यदि किसी पत्नी के अभद्रता होती है तो उसके पति द्वारा विरोध किया जाना गलत है क्या। उनका परिवार ब्राह्मण हिंदू परिवार है। संघ से जुड़े होने के कारण उन्हें अपनी सामाजिक जिम्मेदारियां पूरी तरह से पता हैं। इस घटना को धार्मिक रूप देकर जनता के सामने गलत रूप देकर प्रस्तुत किया जा रहा है। कुछ लोगों ने उनके पति और साथियों पर लोहे की रॉड से हमला किया था, इस बात की चर्चा कहीं पर भी नहीं की जा रही है।

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर ली चुटकी 

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट करते हुए आरोप लगाए कि योगी के राज में जनता परेशान है। भाजपा पार्षद और पति ने मार-मारकर कारोबारी की आंखें निकाल लीं। क्या यही है उत्तर प्रदेश में जनता के अच्छे दिन? 

दो दिन का दिया अल्टीमेटम 

बुधवार को गुमटी स्थित गुरुद्वारे में न्याय संघर्ष समिति के बैनर तेल सिख समाज एकजुट हुआ। उन्होंने पुलिस को दो दिन का अल्टीमेटम देते हुए कहा कि अगर आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हुई तो गुमटी गुरुद्वारे में 29 सितंबर से विरोध प्रदर्शन शुरू किया जाएगा। दवा कारोबारी के समर्थन में कई व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों ने श्री गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह लॉर्ड के साथ डीसीपी सेंट्रल प्रमोद कुमार से मुलाकात की। कानपुर उद्योग व्यापार मंडल के कई गुटों के पदाधिकारी भी एक साथ दिखे। कहा, मांगें पूरी नहीं हुईं तो प्रदेश बंद की रणनीति तैयार की जाएगी।

जारी वॉट्सऐप नंबर पर दें सूचना 

रायपुरवा पुलिस ने वाट्सएप नंबर 7839863036 जारी कर लोगों से घटना के संबंध में सूचनाएं देने का अनुरोध किया है। कहा है कि किसी के पास घटना से संबंधित वीडियो या फोटो हों तो उपलब्ध कराएं।

अनावश्यक दबाव के विरोध में प्रदर्शन

राष्ट्रीय ब्राह्मण युवजन सभा ने दवा कारोबारी अमोल दीप के साथ हुई मारपीट में आरोपी पार्षद सौम्या शुक्ला व उनके पति पर अनावश्यक जातिगत व सिख समुदाय द्वारा शासन प्रशासन पर बनाए जा रहे दबाव का विरोध किया है। संगठन ने प्रदर्शन भी किया। संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता पंकज दीक्षित ने बताया की कानपुर पुलिस अपना काम बखूबी निभा रही है। सिख समाज भी हमारे ही परिवार का हिस्सा है।

घटना की घोर निंदा भी करते है, परन्तु जो भी आरोपी है केवल उसे सजा ही मिलनी चाहिए। निष्पक्ष जांच होनी चाहिए। प्रदर्शन में पंकज दीक्षित, रजनीश तिवारी, नीरज प्रसाद दीक्षित, वरुण शुक्ला, सूर्य कुमार मिश्रा, मनोज दीक्षित मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार