श्रीलंकाई बल्लेबाज Danushka Gunathilaka यौन उत्पीड़न के आरोप से बरी, बोले- मैं क्रिकेट खेलने के लिए बेकरार हूं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में सिडनी की एक अदालत ने श्रीलंका के बल्लेबाज़ दनुष्का गुनाथिलका यौन उत्पीड़न के मामले में निर्दोष मान कर बरी कर दिया है। सिडनी के डाउनिंग सेंटर डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में गुरुवार को जज सारा हगेट ने 32 वर्षीय गुनातिलका को बरी कर दिया है। जज ने कहा, साक्ष्य यह स्थापित करते हैं कि आरोपी के पास संभोग के दौरान कंडोम हटाने का कोई मौक़ा नहीं था क्योंकि वह संभोग लगातार चल रहा था। न्यायाधीश हगेट ने पाया कि शिकायतकर्ता एक बुद्धिमान, शांत और संवेदनशील महिला प्रतीत होती हैं, जिन्होंने जानबूझकर गलत सबूत नहीं दिया। 

न्यायाधीश ने कहा कि उक्त महिला ने कई बार यह आभास दिया कि वह क्रिकेटर को बदनाम करने की मंशा से प्रेरित थीं। उन्होंने कहा, मुझे लगता है कि सबूत शिक़ायतकर्ता का समर्थन नहीं करते हैं। बल्कि यह उसके सबूतों की विश्वसनीयता को कमज़ोर करते हैं।

अदालत के बाहर गुनाथिलाका ने अपने वकीलों, माता-पिता और अन्य लोगों को धन्यवाद दिया, जिन्होंने 11 महीनों के दौरान उनका समर्थन किया। उन्होंने कहा, मुझे खु़शी है कि मेरा जीवन फिर से सामान्य हो गया है। मैं वापस जाकर क्रिकेट खेलने के लिए बेक़रार हूं।

गुनाथिलका और महिला की मुलाकात डेटिंग ऐप टिंडर पर हुई थी। इसके बाद पिछले साल खेले गए टी20 विश्व कप के दौरान वह पिज़्ज़ा खाने के लिए और ड्रिंक करने के लिए एक बार में मिले थे। इसके बाद वह दोनों महिला के घर गए थे। महिला के आरोप के अनुसार वहीं पर गुनाथिलका ने महिला का यौन उत्पीड़न किया था। हालांकि कोर्ट ने अब उन्हें इन आरोपों से बरी कर दिया है।

ये भी पढ़ें :  ICC World Cup 2023 : भारत की विश्व कप टीम में रविचंद्रन अश्विन की एंट्री, चोटिल अक्षर पटेल बाहर

 

संबंधित समाचार