IND vs ENG World cup Warm-up : बारिश के कारण रद्द हुआ भारत बनाम इंग्लैंड वॉर्म अप मैच, नहीं फेंकी जा सकी एक भी गेंद
गुवाहटी। विश्व कप से पहले भारत और इंग्लैंड के बीच शनिवार को वार्म मैच में बारिश के कारण बगैर गेंद फेंके रद्द घोषित कर दिया है और दोनो टीमों को अभ्यास का मौका नहीं मिल सका। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। मगर बारिश के चलते दोनो टीमें मैदान पर नहीं उतर सकी।
🚨 Update from Guwahati 🚨
— BCCI (@BCCI) September 30, 2023
The warm-up match between India and England has been abandoned due to persistent rain. #TeamIndia | #CWC23 | #INDvENG pic.twitter.com/yl7gcJ8ouf
शाम पांच बजे तक बारिश की तीव्रता में कमी आयी थी जिसके बाद अभ्यास मैच के शुरु होने की संभावना बढ गयी थी मगर आउट फील्ड के गीली होने और रिमझिम बरसात होने के चलते अंपायरों ने शाम साढ़े पांच बजे मैच को रद्द करने की घोषणा की। दोनों ही टीमों का यह पहला अभ्यास मैच था। इंग्लिश टीम शुक्रवार दोपहर में गुवाहाटी पहुंची थी जिसके चलते उन्हें मौसम के साथ खुद को ढालने का मौका भी नहीं मिल पाया। आज का वार्म अप दोनो टीमों को अभ्यास का बेहतरीन मौका दे सकता था।
Hello from Guwahati 👋
— BCCI (@BCCI) September 30, 2023
Inching closer to our first warm-up game of #CWC23 🔝
🏟️ Barsapara Cricket Stadium
🆚 England
⏰ 2 PM IST #TeamIndia pic.twitter.com/NVhjCzQmmk
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, ईशान किशन, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी।
इंग्लैंड: डेविड मलान, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, हैरी ब्रूक, जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, बेन स्टोक्स, मोईन अली, क्रिस वोक्स, सैम कुरेन, डेविड विली, आदिल राशिद, गस एटकिंसन, रीस टॉप्ली, मार्क वुड।
CWC2023WARMUP. INDIA: R Sharma(c), S Gill, V Kohli, S Iyer, I Kishan, KL Rahul(WK), H Pandya, S Yadav, R Jadeja, S Thakur, K Yadav, M Siraj, M Shami, R Ashwin, J Bumrah. https://t.co/HVWKbLMOQy #INDvENG
— BCCI (@BCCI) September 30, 2023
आपको बता दें कि भारतीय टीम विश्व कप के अपने पहले अभ्यास मैच में इंग्लैंड के मजबूत बल्लेबाजी क्रम का आकलन करने की कोशिश करेगी जिसमें उसके गेंदबाजों को खुद को परखने का मौका भी मिलेगा। अभ्यास मैचों को आधिकारिक दर्जा हासिल नहीं है और ऐसे में दोनों टीम अपने अधिक से अधिक खिलाड़ियों का उपयोग कर सकती हैं। लेकिन कोई भी टीम इन मैच में अपनी रणनीति का खुलासा करने से बचना चाहेगी। इंग्लैंड ने पिछले कुछ वर्षों में तीनों प्रारूप में अपनी रणनीति बदली है तथा उसके पास मजबूत बल्लेबाजी क्रम है।
ये भी पढ़ें : Asian Games Hangzhou 2023: नीरज चोपड़ा ने कहा- मैं दिमाग से चोट का ख्याल भी निकाल देना चाहता हूं
Comment List