लखीमपुर खीरी: नकली खाद का कारोबारी गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पिछले वर्ष 2022 में पकड़ी गई थी नकली खाद फैक्ट्री 

लखीमपुर खीरी, अमृत विचार। सदर कोतवाली पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने नकली खाद के कारोबारी मनीष गुप्ता को गैंगस्टर एक्ट में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के खिलाफ नकली खाद फैक्ट्री चलाने समेत एससीएसटी एक्ट आदि आरोपों में कुल आठ मुकदमें दर्ज हैं। 

बता दें कि पिछले वर्ष 2022 में राजापुर इंडस्ट्रियल एरिया स्थित गोविंद इंडस्ट्रीज में डीएम के निर्देशन में अधिकारियों ने छापा मारकर नकली खाद फैक्ट्री पकड़ी थी। इसके बाद फैक्ट्री संचालक मनीष गुप्ता निवासी मुन्नूगंज गोला के कई अन्य प्रतिष्ठानों पर की गई छापे मार कार्रवाई में नकली खाद का भारी मात्रा में जखीरा बरामद हुआ था, जिससे जिला कृषि अधिकारी अरविंद कुमार चौधरी द्वारा सदर कोतवाली, गोला कोतवाली समेत मैगलगंज थाने में कई मुकदमें दर्ज कराए गए थे। विभिन्न खाद के नमूने की जांच रिपोर्ट में भी नकली खाद होने की पुष्टि हुई थी, लेकिन हाईकोर्ट से गिरफ्तारी पर स्टे आर्डर मिल जाने से आरोपी मनीष गुप्ता बचता रहा। 

वहीं अपने रसूख के दम पर सील फैक्ट्री को खुलवाने के साथ ही सीज माल को भी रिलीज करा लिया था। इसके बावजूद वह स्वयं को कानून के शिकंजे से बचा नहीं पाया। क्योंकि कोतवाली पुलिस द्वारा आरोपी मनीष गुप्ता के खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मुकदमें दर्ज होने के कारण गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जा चुकी थी, जिसमें वह वांछित था।

प्रभारी निरीक्षक चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि यूपी गैंगस्टर एक्ट में वाछिंत अभियुक्त मनीष गुप्ता निवासी मोहल्ला मुन्नूगंज गोला गोकर्णनाथ को मुखबिर से सूचना मिलने पर शनिवार को इंडस्ट्रियल एरिया राजापुर स्थित गोविंद फैक्ट्री के मेन गेट के पास से गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद उसका चालान न्यायालय भेजा गया है। उन्होंने बताया कि अभियुक्त मनीष गुप्ता के खिलाफ सदर कोतवाली में तीन और गोला कोतवाली में पांच मुकदमें दर्ज हैं।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: मजदूरी करने निकले युवक पर बाघ ने किया हमला, मौत 

संबंधित समाचार