फिरोजाबाद में विद्युत विभाग की लापरवाही से लाइनमैन की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

फिरोजाबाद, अमृत विचार। फिरोजाबाद के टूंडला थाना क्षेत्र में विद्युत विभाग की लापरवाही से एक संविदा कर्मी लाइनमैन की 11000 की विद्युत लाइन से चिपक कर मौत हो गई स्थानीय लोगों के मुताबिक टूंडला विद्युत उपकेंद्र के प्रतापपुर पुलिया के पास 11000 की लाइन पर फाल्ट की सूचना मिलने के बाद रामकिशन नमक लाइनमैन फाल्ट ठीक करने 11000 की लाइन पर चढ़ा हुआ था रामकिशन द्वारा मोहम्मदाबाद सब स्टेशन को शटडाउन लेने के लिए सूचित किया गया था।

शटडाउन  के बाद लाइनमैन रामकिशन विद्युत लाइन पर कार्य कर रहा था इसी दौरान मोहम्मदाबाद सब स्टेशन पर तैनात एसएसओ द्वारा अचानक शटडाउन वापस ले लिया और फाल्ट ठीक कर रहे लाइनमैन की मौके पर ही मौत हो गई। लाइनमैन की मौत के बाद विद्युत विभाग में हड़कंप मच गया है टूंडला विद्युत वितरण केंद्र के अधिशासी अभियंता, एसडीओ, जेई समय सभी अधिकारियों के नंबर बंद कर लिए गए। 

स्थानीय लोगों के मुताबिक मोहम्मदाबाद सब स्टेशन की लापरवाही लगातार जारी है पिछले 4 साल में तीन लाइनमैन इसी तरह विद्युत विभाग की लापरवाही का शिकार हुए हैं। घटना की सूचना के बाद मृतक लाइनमैन के परिजन और पुलिस मौके पर पहुंच गए हैं पुलिस ने विद्युत विभाग के कर्मियों की मदद से खंभे के ऊपर चिपके लाइनमैन के शव को नीचे उतरवाकर  और पंचनामा की कार्रवाई शुरू कर दी है।

यह भी पढ़ें;-अयोध्या: पति और सास ने ही बहू की हत्या कर पेड़ से लटका दिया था शव, जानें मामला

संबंधित समाचार