आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने के आरोप में TDP नेता गिरफ्तार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

गुंटूर। आंध्र प्रदेश के पर्यटन मंत्री आर के रोजा के खिलाफ कथित रूप से अपमानजनक टिप्पणी करने पर तेलुगू देशम पार्टी (तेदेपा) के वरिष्ठ नेता बी सत्यनारायण मूर्ति को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। 

उसने बताया कि मूर्ति को सोमवार रात अनकापल्‍ली जिले के परवाड़ा मंडल से गिरफ्तार किया गया। गुंटूर वेस्ट उपमंडलीय पुलिस अधिकारी उमा महेश्वर रेड्डी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘मूर्ति को सोमवार रात करीब सात बजकर 45 मिनट पर पकड़ा गया और कल रात ही उन्हें गुंटूर लाया गया।’’ 

पूर्व मंत्री को कथित अपमानजनक टिप्पणी करने के लिए भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 153ए, 354ए, 503, 504 और अन्य प्रावधानों के तहत गिरफ्तार किया गया है।

ये भी पढ़ें- प्रधानमंत्री मोदी आज तेलंगाना में 8000 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन 

संबंधित समाचार