इमरान मसूद फिर थामेंगे कांग्रेस का दामन, इस दिन हो सकते हैं पार्टी में शामिल
लखनऊ। पूर्व विधायक इमरान मसूद एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी में शामिल हो सकते है। बता दें हाल ही में अनुशासनहीनता के आरोप में बहुजन समाज पार्टी ( बसपा) सुप्रीमो मायावती ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया था। अब इमरान मसूद की कांग्रेस में घर वापसी होने वाली है।
दरअसल एक हिंदू न्यूज से खास बातचीत में इमरान मसूद ने कांग्रेस ज्वाइन करने के संकेत दिए। इमरान मसूद इसी हफ्ते कांग्रेस में शामिल होने जा रहे हैं। वह 7 अक्तूबर को दिल्ली में कांग्रेस का 'हाथ' थामेंगे। लंबे समय तक कांग्रेस नेता रहे इमरान मसूद 2022 विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस का दामन छोड़ सपा में शामिल हो गए थे। बाद में उन्होंने बसपा का दामन थाम लिया था।
यह भी पढ़ें: लखनऊ : नहीं रहे डॉ. सीएम पाण्डेय, पिछले हप्ते डेंगू रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
