अलीगढ़: बीजेपी एमपी पर लगा गंभीर आरोप, पीड़ित ने कहा- जान से मरवाना चाहते हैं सांसद
अलीगढ़।अलीगढ़ जिले के सांसद एक बार फिर चर्चा के साथ विवादों में आ गए हैं। इस बार उन पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लग रहा है। पीड़ित ने ssp कार्यालय में शिकायत देकर बताया कि अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम से उसे जान का खतरा है। वह उसे धमकी दे रहे हैं और डरा रहे हैं। उसने पत्र में लिखा है वो ऐसा इसलिए कर रहे हैं क्योंकि उसने विधायक के साथ वायरल हो रहे उनके आपत्तिजनक वीडियो की निंदा कर दी थी, और वो समाचार पत्रों में प्रकाशित हो गया था।
इसके साथ ही उसने सांसद के ऊपर कोर्ट में केस कर रखा है, जो विचाराधीन है। उसने शिकायती पत्र में बताया कि सांसद लगातार इस केस को वापस लेने के लिए दबाव बना रहे हैं। बता दें कि अलीगढ़ के rti कार्यकर्ता और भ्रष्टाचार विरोधी सेना नाम की संस्था के संचालक पं. केशवदेव ने अलीगढ़ के सांसद सतीश गौतम के खिलाफ न्यायालय में case डाल रखा है। उन्होंने जिन्ना मामले में परिवाद दायर किया था, जिसमें सांसद सतीश गौतम के ऊपर वादाखिलाफी का आरोप लगाया था।
केशवदेव का कहना था कि सांसद ने पहली बार चुनाव जीतने से पहले amu से जिन्ना की तस्वीर हटावाने की बात कही थी। उन्होंने आमजनों से वादा किया था कि उनके जीतने के बाद जिन्ना की तस्वीर को हटाया जाएगा। लेकिन उनके दो कार्यकाल पूरे होने को हैं, लेकिन इस प्रकरण में अभी तक सांसद ने कोर्इ काम नहीं हुआ है। वो सिर्फ आमजनों को मूर्ख बना रहे हैं।
यह भी पढ़ें: योगी सरकार काशी में मंदिर के स्वरूप में कराने जा रही भवन का निर्माण, 10-10 मंजिल का होगा दो टावर, यह होंगी खूबियां
