बरेली: शहर और देहात में करीब एक लाख घरों की बिजली गुल, लोग हुए परेशान
मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी में लिया गया शटडाउन
बरेली, अमृत विचार। शहर के साथ अब देहात में भी अनुरक्षण काम की वजह से बिजली कटौती शुरू हो गई है। शुक्रवार को शहर और देहात में करीब एक लाख घरों की बिजली गुल रही है।मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी के साथ शहर में सनसिटी और आशुतोष सिटी और महानगर इलाके में भी पांच घंट से अधिक की बिजली कटौती की गई।
यह भी पढ़ें- बरेली: तीन महीने बाद भी नहीं मिला 327 शिक्षकों का वेतन, उधार लेकर चला रहे गृहस्थी
शुक्रवार को हरुनगला और महानगर की 11 केवी लाइन पर काम कराने के लिए सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक 30 हजार से अधिक उपभोक्ताओं घरों में बिजली आपूर्ति बाधित रही। जिसके चलते हरुनगला के बाईपास फीडर के तुलाशेरपुर, विष्णुधाम, सनसिटी क्षेत्र में पीर बहोड़ा, बड़ी बिहार, महानगर कॉलोनी, आशुतोष सिटी, जगतपुर के सतीपुर क्षेत्र में बिजली गुल रही।
इसके अलावा मीरगंज और फतेहगंज पश्चिमी के भी 20 हजार से अधिक उपभोक्ता पांच घंटे की बिजली कटौती होने से प्रभावित हुए। किला और सुभाषनरग, मढ़ीनाथ के साथ कुतुबखाना, सिविल लाइंस और सीबीगंज क्षेत्र में कटौती और ट्रिपिंग का क्रम जारी रहा।
आज यहां गुल रहेगी बिजली
मिशन कंपाउंड बिजली घर पर यार्ड अनुरक्षण के चलते 33 केवी का शटडाउन दोपहर 2 से शाम 4 बजे तक रहेगा। जिसके चलते सिटी स्टेशन, चौपुला रोड और मलूकपुर और बिहारीपुर में बिजली गुल रहेगी। इसके अलावा 33 केवी सदर कैंट की विद्युत आपूर्ति सुबह 9 से 12 बजे तक लाइन पर आ रही पेड़ों की टहनियों की छंटाई और लाइन पर अनुरक्षण कार्य के लिए विद्युत आपूर्ति बंद रहेगी।
जिसके चलते सदर बाजार, बीआई बाजार, वीरांगना चौक प्रभावित होंगे। वहीं सिविल लाइन तृतीय से सेमल खेड़ा, सूफी टोला, बालजती, शहाजहांपुर रोड पर सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक आपूर्ति बाधित रहेगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: शहर में चोरों के हौसले बुलंद, 15 दिन में पांच घरों में चोरी
