बरेली: शहर में चोरों के हौसले बुलंद, 15 दिन में पांच घरों में चोरी

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

अब तक किसी भी चोर को गिरफ्तार नहीं कर सकी पुलिस

DEMO IMAG

बरेली, अमृत विचार। शहर में लगातार चोरियां हो रही हैं। पिछले 15 दिनों में अलग-अलग थाना क्षेत्रों में पांच जगह चोरी हुईं, जिनका अभी तक खुलासा नहीं हो सका है।

पिछले दिनों इज्जतनगर क्षेत्र में एक सैनिक और एक अन्य व्यक्ति के घरों में चोरों ने चोरी हुई। इसके बाद एक अधिवक्ता के घर में दिन में चोरी हुई। बारादरी थाना क्षेत्र में रामा पंसारी की दुकान में 28 सितंबर की रात चोरी हुई। इन सभी मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज की लेकिन चोरों को नहीं पकड़ सकी है।

बिथरी में घर का ताला तोड़कर चोरी
बिथरी थाना क्षेत्र के गांव इटौआ बेनीराम निवासी मदनलाल ने बताया कि वह 4 अक्टूबर को अपने फुफेरे भाई की मौत होने पर रजपुरा माफी थाना इज्जतनगर में गए थे। वहां से शाम 4.30 बजे वापस घर आए तो देखा अलमारी खुली पड़ी हैं। अलमारी में रखे सोने चांदी के जेवर गायब थे। उन्होंने 5 अक्टूबर को बिथरी थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई।

यह भी पढ़ें- बरेली: तीन महीने बाद भी नहीं मिला 327 शिक्षकों का वेतन, उधार लेकर चला रहे गृहस्थी

संबंधित समाचार