US: अमेरिकी संसद पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले व्यक्ति को सात साल की कैद

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

वाशिंगटन। अमेरिकी संसद भवन पर कुल्हाड़ी से हमला करने वाले टेक्सास के एक व्यक्ति को शुक्रवार को सात साल कैद की सजा सुनाई गई। दोषी व्यक्ति सामान बेचने वाली एक वेबसाइट का प्रमुख है जिसमें जेल में बंद दंगाइयों को 'राजनीतिक कैदी' के रूप में प्रचारित किया जाता है।

46 वर्षीय शेन जेंकिन्स ने छह जनवरी 2021 को घेराबंदी के दौरान अपनी कुल्हाड़ी से संसद भवन की एक खिड़की को तोड़ने का प्रयास किया था। उसने पुलिस अधिकारियों पर लगातार सामान फेंके थे। आरोपी की वेबसाइट टी-शर्ट, हुडी, टोपियां, बैग और दूसरे सामान बेचती है। जिन पर 'जे6 राजनीतिक कैदियों को मुक्त करो' और 'मेरा वोट चाहिए? जे6 की मदद करो' जैसे नारे लिखे हुए हैं।

जेंकिन्स को सजा सुनाने वाले अमेरिकी जिला न्यायाधीश अमित मेहता ने कहा कि दंगों में अपनी भूमिका को वाजिब ठहराना उसके (जेंकिन्स) लिए शर्मनाक है। मेहता ने कहा, ''सच से बढ़कर कुछ नहीं हो सकता। सब कुछ वीडियो में है।'' 

ये भी पढ़ें:- ईस्टर पर हुए बम विस्फोट मामले में अंतरराष्ट्रीय जांच का सवाल ही नहीं : Ranil Wickremesinghe

संबंधित समाचार