VIRAL VIDEO: यहां है गुलाबी रंग की झील, इस महीने में बदल जाता है पानी का रंग, जानें वजह...

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

सोशल मीडिया पर आए दिन नेचर की खूबसूरती के वीडियो वायरल होते रहते हैं। वीडियो में खूबसूरत रंगों से रंगी प्रकृति को देखकर हम हमेशा चौंक जाते हैं। नेचर की ऐसी ही खूबसूरती को दिखाता एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा झील का गुलाबी पानी आपको हैरत में डाल देगा। समंदर या झील में पानी का ऐसा रंग शायद आपने पहले नहीं देखा होगा। दरअसल, पानी के इस रंग के पीछे एक खास वजह छिपी है। 

बता दें सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (ट्विटर) पर इस वीडियो को TruongPham नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है। वीडियो में झील के पानी के बीच से ट्रेन गुजरती नजर आ रही है। इस झील का पाना नीला, सफेद या हरा नहीं, बल्कि गुलाबी रंग का नजर आ रहा है। वहीं गुलाबी पानी के बीच से गुजरती ट्रेन को देखकर लोग हैरान हैं। दरअसल, वीडियो (Travel Destination) के कैप्शन में पानी के इस रंग की वजह बताई गई है। 

दरअसल, अल्ताई पर्वत क्षेत्र साइबेरिया, रूस में गुलाबी पानी वाला ये बर्लिंस्कॉय झील है। इस झील का खारा पानी आमतौर पर हर साल अगस्त में रहस्यमयी गुलाबी रंग में बदल जाता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि बर्लिंस्कॉय झील के पानी का अनोखा रंग आर्टेमिया सलीना नाम के गुलाबी रंग के सूक्ष्मजीवों की वजह से होता है। ये अक्सर पानी की सतह के नीचे रहते हैं। आर्टेमिया सलीना, नमकीन झींगा की एक प्रजाति है, सैकड़ों सालों से जिनमें कई बदलाव नहीं हुआ है।

ये भी पढे़ं- VIRAL VIDEO: शख्स के चेहरे और सीने पर चिपका ऑक्टोपस, हटाने में डॉक्टर्स के छूटे पसीने, वीडियो देख कांप जाएगी रूह

 

संबंधित समाचार