अयोध्या: प्राण प्रतिष्ठा के पहले शुरू हो जायेगा एयरपोर्ट का संचालन

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

अयोध्या, अमृत विचार। राममंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के पहले श्रीराम एयरपोर्ट का संचालन शुरू हो जायेगा। इसको दिसम्बर तक शुरू करने का लक्ष्य लिया गया है। एयरपोर्ट का संचालन प्रारम्भ करने के लिए लाइसेंस की प्रक्रिया चल रही है। लाइसेंस मिलने के बाद विमानों का आवागमन होगा। एयरपोर्ट पर एयरबस 320 जैसे एयरक्राफ्ट के लैंडिंग की सुविधा होगी। 
 
जिलाधिकारी नितीश कुमार ने रविवार को श्रीराम अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट के विभिन्न कार्यो के प्रगति की जानकारी ली। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्माणाधीन अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर तीव्र गति से कार्य प्रगति पर है। फेज वन के समस्त कार्यों को दिसंबर तक पूरा कर लिया जायेगा। इसी कैलेंडर ईयर में एयरक्राफ्ट का संचालन प्रारंभ कर दिया जायेगा। 

उन्होने बताया कि अयोध्या धाम तक आने जाने हेतु श्रद्धालुओं के आवागमन के उच्च स्तर की सुविधा उपलब्ध होगी। एयरपोर्ट के समस्त कार्यों को तीन फेजों में किया जाना है इस हेतु परियोजना में सम्मिलित कुल 821 एकड़ भूमि अर्जन का शतप्रतिशत कार्य पूर्ण कर एयरपोर्ट अथॉरिटी को प्रदान कर दिया गया है। एयरपोर्ट के संचालन हेतु आने वाली  रुकावटों को दूर कर दिया गया है। भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के एयरक्राफ्ट द्वारा एयरपोर्ट के परिचालन से पूर्व एयरपोर्ट पर इंस्टूमेंट लैंडिंग सिस्टम में शामिल विभिन्न घटकों लोकलाइजर, ग्लाइड पथ, मार्कर, डी.एम.ई. आदि के समस्त चरणों का कैलिब्रेशन भी किया जा चुका है।

तैयार है 2200 मीटर लम्बा रनवे

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि एयरपोर्ट के रनवे का कार्य शत प्रतिशत पूरा हो गया है। यह 2200 मीटर लम्बा व 45 मीटर चौड़ा है। भविष्य में इस रनवे को 3750 मीटर तक बढाये जाने की योजना है। इसके लिए भूमि अर्जन का कार्य हो चुका है। नाईट तथा कोहरे एवं धुंध में लैडिंग हेतु कैट-वन व रेसा सुविधाआें का कार्य शत प्रतिशत पूरा कर लिया गया है। लैडिंग हेतु लगाई गई लाइटिंग का कार्य पूर्ण है। इसकी टेस्टिंग भी की जा चुकी है। एटीसी टावर का भी शत प्रतिशत कार्य पूर्ण है।

85 प्रतिशत बन गई है टर्मिनल बिल्डिंग

जिलाधिकारी नितीश कुमार ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग का 85 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है। शेष कार्यो को रोजाना दो शिफ्ट में तीव्र गति से कराया जा रहा है। एक एप्रेन का कार्य पूर्ण है। दूसरे एप्रेन के कार्य को तेजी से किया जा रहा है। जिसे अक्टूबर तक पूरा कर लिया जायेगा। एप्रेन पर चार एयरक्राफ्टों के पाकिंग की सुविधा होगी। एयरपोर्ट के लिए फायर ब्रिगेड की गाडियां भी आ गई है।

यह भी पढ़ें: ICC World Cup 2023 LIVE : ऑस्ट्रेलिया का दूसरा विकेट गिरा, डेविड वॉर्नर 41 रन बनाकर आउट...स्कोर 100 पार

संबंधित समाचार