Mulayam Singh Yadav death anniversary: सीएम योगी ने मुलायम सिंह यादव को दी विनम्र श्रद्धांजलि
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर लिखे संदेश में कहा, ''पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि।''
पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 10, 2023
सपा संस्थापक और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके मुलायम सिंह यादव का पिछले साल 10 अक्टूबर को बीमारी के चलते निधन हो गया था। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव मुलायम की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव सैफई में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। वहीं, सपा कार्यकर्ता अपने-अपने जिलों में सपा संस्थापक को श्रद्धांजलि देंगे।
यह भी पढ़ें:-मुलायम सिंह यादव की पहली पुण्यतिथि आज, अखिलेश यादव समेत पार्टी के दिग्गज नेता सैफई में में देंगे श्रद्धांजलि
