Israel Palestine War : इजरायल-फिलिस्तीन जंग को लेकर दुनियाभर में छिड़ी बहस, स्वरा भास्कर-कंगना रनौत किसका दे रहीं साथ? जानिए...
नई दिल्ली। इजरायल और फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग को लेकर दुनियाभर में बहस छिड़ गई है। भारतीय एक्ट्रेस भी इस जंग पर अपना रिएक्शन दे रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस स्वरा भास्कर ने फिलिस्तीन का सपोर्ट किया, तो कंगना रनौत ने इजरायल के सपोर्ट में आवाज उठाई। वहीं, पाकिस्तानी सिनेमा की कई मशहूर एक्ट्रेस सबा कमर, दनानीर मुबीन, हुमा जेहरा ने फिलिस्तीन को सपोर्ट किया है। पाकिस्तानी एक्ट्रेसेस का कहना है कि वो फिलिस्तीन के साथ हैं और उन्हें आजाद देखना चाहती हैं।
आपको बता दें कि दोनों देशों के बीच की जंग में हजारों मासूम बेघर हो गए हैं। सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा बैठे हैं। हर तरफ तबाही का मंजर है। 7 अक्टूबर से शुरू हुए इस जंग में अब तक कुल 1,587 लोगों की मौत हो गई है। इजराइल में 900 लोग मारे गए हैं, जबकि 2,300 लोग घायल हैं। वहीं गाजा पट्टी में 140 बच्चों समेत 687 फिलिस्तीनी मारे गए हैं। वहीं 3,726 लोग घायल हुए हैं। इसके अलावा इजराइल की सेना ने अपने क्षेत्र में 1500 हमास के लड़ाकों को भी मार गिराया है।

इजराइल पर हुए अटैक पर शोक मना रहे लोग दोगले हैं-स्वरा
स्वरा ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा- अगर आपको तब शॉक नहीं लगा जब इजराइल ने फिलिस्तीन पर अटैक किया। जब इजराइलियों ने फिलिस्तीन के लोगों के घर तबाह किए। जबरदस्ती छीन लिए। फिलिस्तीन के बच्चों और टीनएजर्स को नहीं बख्शा। दशकों तक गाजा और गाजा में नागरिकों पर बमबारी की। वहां के स्कूल और अस्पतालों को भी नहीं बख्शा... तो इजराइल पर हुए अटैक पर शोक मना रहे लोग दोगले हैं।

ये देखकर मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं-कंगना
कंगना ने हमास के लोगों को आतंकी बताया। कंगना ने लिखा- ऐसा बिल्कुल संभव नहीं है कि सोशल मीडिया पर दिख रही इजराइली महिलाओं की तस्वीरों को देखकर दिल ना टूटे और डर ना लगे। आतंकी उनकी लाशों के साथ रेप तक कर रहे हैं। एक इजराइल की महिला सैनिक की बॉडी को नेकेड घुमाया जा रहा है। ये देखकर मैं लाखों टुकड़ों में टूट गई हूं। हर शहीद सम्मानजनक मौत का हकदार है।

किसी की जान लेना गलत, दुनिया में शांति बने रहने दो-गौहर खान
इजरायल-फिलिस्तीन की जंग पर एक्ट्रेस गौहर खान ने चिंता जताते हुए अपनी पोस्ट में लिखा- किसी की जान लेना गलत है। दुनिया में शांति बने रहने दो। इसे शुरुआत में ही रुकने दें। युद्ध में कोई सही या गलत नहीं होता, बल्कि यह पूरा ही गलत है। इसलिए सभी देशों को मानवाधिकारों का पालन करना चाहिए, सभी की जिंदगी मायने रखती है। गौहर ने इससे पहले एक पोस्ट में लिखा था- जालिम कब से जालिम बन गया???? सालों से जुल्म पर आंखें बंद की हुई हैं? इज़राइली अभिनेत्री और मॉडल गैल गैडोट ने अपनी पोस्ट में लिखा- मैं इजरायल के साथ हूं।
https://www.instagram.com/p/CyHF5n1t322/
