छत्तीसगढ़: जशपुर में 11 केव्ही विद्युत लाइन से अवैध तार जोड़ कर हो रहा है वन्य प्राणियों का शिकार 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

पत्थलगांव। छत्तीसगढ़ के जशपुर वन मंडल में वन विभाग की उड़नदस्ता टीम ने आज 11 के व्ही विद्युत लाइन से अवैध तार जोड़ कर वन्य प्राणियों का शिकार करने का मामला दर्ज किया। वनमंडल अधिकारी जितेन्द्र उपाध्याय ने बताया कि विभाग के अमला ने पंडरापाठ का महनई गांव पहुंच कर मौके से विद्युत तार के अलावा शिकार किया गया वन्य प्राणी का मांस भी जप्त किया है। 

इस मामले में वन विभाग ने पूर्व सरपंच कृष्णा राम सहित 30 लोगों के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है। दरअसल, यहां के जंगलों में वन्य प्राणियों का अवैध शिकार करने वाले लोगों ने 11 के.व्ही.विद्युत लाइन से करंट प्रभावित अवैध तार बिछाए थे। इसकी चपेट में जंगली सुअर की मौत हो गई थी। सन्ना वन परिक्षेत्र के महनई गांव के इस मामले की सूचना मिलने पर उड़नदस्ता टीम ने मौके पर पहुंच कर जब जांच शुरू की गई तो शिकारियों का पूरा मामला सामने आया है। 

ये भी पढ़ें- छत्तीसगढ़: सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं से जुड़े दो लोगों को बीजेपी ने दिया टिकट, वोटों के ध्रुवीकरण की संभावना