अमरोहा: इजराइल में फंसी भाजपा नेता की बेटी-दामाद और नातिन

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

सुरेंद्र सिंह ढिल्लो की बेटी जयदीप कौर, दामाद मोहित और नातिन कीरत लगा रहे देश लौटने की आस

इजराइल में फंसे जयदीप कौर व उनके पति मोहित रंधावा

अमरोहा, अमृत विचार। इजराइल-फिलिस्तीन के संगठन हमास के बीच संघर्ष के चलते कई भारतीय इजराइल में फंस गए हैं। हालांकि वे लोग किसी न किसी तरह से अपने परिजनों से संपर्क साध रहे हैं। शहर के रहने वाले भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ढिल्लो की बेटी, दामाद अपनी पुत्री के साथ इजराइल में फंस गए हैं। भाजपा नेता अपनी बेटी व दामाद से फोन के जरिये संपर्क बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि उन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार पर भरोसा है। फिलहाल उनका परिवार बेटी-दामाद को सुरक्षित देश लाने के लिए सरकार से गुजारिश कर रहा है। 

शहर में आवास विकास कॉलोनी निवासी भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह ढिल्लो ने 17 जून 2017 को अपनी बेटी जयदीप कौर की शादी मेरठ जिले के किठौर थाना क्षेत्र के गांव शौलदा के रहने वाले मोहित रंधावा के साथ की थी। मोहित ने आईआईटी रुड़की से पीएचडी की है। दंपति के एक तीन साल की बेटी कीरत कौर भी है। 2020 में मोहित इजराइल चले गए थे। बाद में उन्होंने पत्नी जयदीप कौर और बेटी कीरत को भी अपने पास इजराइल बुला लिया। अब संघर्ष के बीच इजराइल व गजा पट्टी पर हालात तनावपूर्ण हैं।

 ऐसे में वहां फंसे बेटी, दामाद और नातिन को लेकर सुरेंद्र सिंह ढिल्लो समेत परिवार के लोग बेहद परेशान हैं। सुरेंद्र सिंह और उनके परिवार के लोग टीवी और अखबारों के जरिये से अपने बेटी-दामाद और अपनी नातिन के सुरक्षित होने की खबरें देख रहे हैं। उनका कहना है कि भारत सरकार से गुजारिश हैं कि जितने भी भारतीय वहां पर फंसे हुए हैं, सभी को जल्द से जल्द सुरक्षित वहां से निकाला जाए। उनका सरकार पर पूरा विश्वास है कि वह सभी भारतीयों को सुरक्षित वापस ले आएगी। अब से पहले यूक्रेन और रूस के युद्ध में भी भारत की सरकार ने ऐसा ही किया था। इसलिए परिवार को मोदी सरकार पर पूरा भरोसा है।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : बुध बाजार में 15 तक पूरा करें विद्युत लाइन के भूमिगतीकरण का कार्य

संबंधित समाचार