मुरादाबाद : बुध बाजार में 15 तक पूरा करें विद्युत लाइन के भूमिगतीकरण का कार्य
सौंदर्यीकरण कार्य में क्षतिग्रस्त पेयजल व विद्युत लाइनों की तत्काल मरम्मत करें, कार्यदायी संस्था पर प्राथमिकी दर्ज कराने की चेतावनी, कर्मचारियों को हैंड ग्लब्स, लांग बूट आदि देने का स्मार्ट सिटी मिशन के सीईओ ने दिया निर्देश
मुरादाबाद, अमृत विचार। बुध बाजार क्षेत्र में चल रहे स्मार्ट सिटी लिमिटेड की परियोजना के अन्तर्गत पुराने बाजार के सौंदर्यीकरण कार्य और बिजली व्यवस्था में सुधार के काम से नागरिकों की परेशानी पर अधिकारी सक्रिय हुए हैं। नगर आयुक्त व स्मार्ट सिटी के सीईओ संजय चौहान ने कार्यदायी संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ बैठक में निर्देश दिया कि क्षतिग्रस्त पेयजल लाइनों की तत्काल मरम्मत कराएं। उन्होंने बुध बाजार क्षेत्र में बिजली विभाग से संबंधित कार्य को 15 अक्टूबर तक पूरा करने की सख्त हिदायत दी।
नगर आयुक्त ने बुध बाजार क्षेत्र में रेट्रोफिटिंग आफ ओल्ड मार्केट एरिया परियोजना कार्य की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राजकीय निर्माण निगम लिमिटेड (यूपीआरएनएनएल) के प्रतिनिधियों को फटकार लगाई। कहा कि कार्य में आए दिन इस क्षेत्र में पेयजल, बिजली लाइन क्षतिग्रस्त होने से नागरिकों और व्यापारियों का आक्रोश बढ़ रहा है। इसके लिए एक बैकअप टीम जिसमें एक प्लम्बर, एक इलेक्ट्रिशियन की व्यवस्था करें जो लाइन क्षतिग्रस्त होने पर उसकी तत्काल मरम्मत करें। कार्य स्थल पर काम कर रहे मजूदरों की सुरक्षा के लिए हैंड ग्लब्स, लांग बूट देने के लिए कहा।
नवरात्र, दशहरा को देखते हुए कार्य से परेशानी न हो इसके लिए नाले पर स्लैब डालने, मिट्टी पर पानी का छिड़काव कराने के लिए कहा। उन्होंने कार्यदायी संस्था के प्रतिनिधियों को चेतावनी दी कि यदि पेयजल व बिजली लाइन क्षतिग्रस्त फिर हुई तो प्राथमिकी दर्ज कराएंगे। उन्होंने इस क्षेत्र में स्कॉडा के अन्तर्गत चल रहे कार्य की धीमी प्रगति पर कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड द्वारा चयनित एजेंसी मेसर्स रिलायंस इलेक्ट्रिकल वर्क की कार्यप्रणाली पर नाराजगी जताई। मानव संसाधन व उपकरणों को बढ़ाकर हर हाल में 15 अक्टूबर तक काम पूरा करने का निर्देश दिया। बैठक में स्मार्ट सिटी मिशन के नोडल एके मिश्रा, मुख्य अभियंता अनिल कुमार मित्तल, मुख्य अभियंता, विद्युत विभाग के एसडीओ, सहायक अभियंता आदि मौजूद रहे।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, विरोध पर पीटा...जानिए फिर क्या हुआ?
