मुरादाबाद: घर में घुसकर महिला से छेड़छाड़, विरोध पर पीटा...जानिए फिर क्या हुआ?
मुरादाबाद/अगवानपुर, अमृत विचार। मोहल्ला कुरेशियान निवासी रिफाकत ने मोहल्ले के ही तीन युवक असलम, अशरफ व अरशद पुत्र नफीस पर अपने भाई अरबाज़ को केरल में बंदी बनाने व सैलून की दुकान पर कब्ज़ा करने का आरोप लगाते हुए रविवार को थाना सिविल लाइंस में तहरीर दी थी।
जिसमे कमरे आलम पुत्र मो.जान पीड़ित पर तहरीर वापस लेने का दबाव बना रहा है और जान से मारने की धमकी भी दे रहा है। सोमवार की शाम कमरे आलम रिफाकत की पत्नी को घर में अकेला पाकर जबरन घर में घुस गया और महिला के साथ छेड़छाड़ करने लगा।
महिला ने विरोध किया तो महिला के साथ मारपीट की। शोर मचाने पर मोहल्ले के लोगों को देख कमरे आलम घर से भाग गया। महिला का आरोप है कि कमरे आलम ने तहरीर वापस न लेने पर देवर अरबाज की हत्या करने की धमकी दी है। मंगलवार को महिला ने आरोपी के खिलाफ थाना सिविल लाइंस में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : 200 फीट की ऊंचाई से उड़ान भरेंगे बजरंग बली, शोभायात्रा का रहेगा आकर्षण
