मुरादाबाद : कार से हो रही थी चरस की तस्करी, दो आरोपी गिरफ्तार
मुरादाबाद, अमृत विचार। कांठ थाना पुलिस ने रात में वाहन चेकिंग के दौरान दो संदिग्धों को पकड़ लिया। इनके पास से पुलिस को एक किलोग्राम चरस मिली है। दरोगा प्रवेन्द्र सिंह ने बताया कि सुरक्षा व्यवस्था के तहत रात में वह साथी पुलिसकर्मियों के साथ मार्ग पर वाहनों की जांच कर रहे थे।
इसी दौरान एक गाड़ी की तलाशी में चरस बरामद हुई है। पूछताछ में कार सवार एक व्यक्ति ने अपना नाम आरिफ अली पुत्र बाबू अली निवासी गांव सीकरी थाना छजलैट और दूसरे साथी ने अपने को उम्मेद अली पुत्र अहमद अली निवासी ग्राम चौरा रसूलपुर छजलैट बताया।
इनके वाहन से बरामद चरस का वजन एक किलोग्राम पाया गया। तस्करी में प्रयोग हो रहे वाहन को सीज किया गया है। दोनों आरोपी आरिफ व उम्मेद को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। इन लोगों के विरुद्ध दरोगा ने एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराई है।
ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद: अभिनेत्री जयाप्रदा के मामले की अगली सुनवाई 18 को होगी, न्यायालय ने जारी किया जमानती वारंट
