Earthquake in Afghanistan : अफगानिस्तान में फिर भूकंप के तगड़े झटके, रिक्टर पैमाने पर तीव्रता 4.6 मापी गई...जान-माल का कोई नुकसान नहीं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

काबुल। अफगानिस्तान में एक बार फिर शुक्रवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गई। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ने यह जानकारी दी। एनसीएस के मुताबिक, अफगानिस्तान में आज सुबह भारतीय समयानुसार 6:39 बजे भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए। हालांकि भूकंप की तीव्रता कम होने के चलते जान-माल का कोई नुकसान नहीं हुआ।

एनसीएस ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, अफगानिस्तान में एक बार फिर भूकंप के मध्यम झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 4.6 मापी गयी। भूकंप को केन्द्र 35.86 अक्षांश: और 68.64 डिग्री देशांतर तथा सतह से 50 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। इस सप्ताह देश में भूकंप को दूसरा झटका महसूस किया गया है। इससे पहले 11 अक्टूबर को पश्चिमी अफगानिस्तान के हेरात में 6.3 तीव्रता का तेज भूकंप आया था। अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के मुताबिक भूकंप हेरात प्रांत की राजधानी से करीब 28 किलोमीटर दूर और सतह से 10 किलोमीटर की गहराई पर स्थित था। विनाशकारी भूकंप से 4000 से अधिक लोगों की जान चली गई थी और हजारों इमारतें जमींदोज हो गयी थी। 

अफगानिस्तान में भूकंप से 17,000 लोग प्रभावित: दुजारिक 
संयुक्त राष्ट्र महासचिव के प्रवक्ता स्टीफन दुजारिक ने कहा कि अफगानिस्तान के हेरात में भूकंप से 17,000 से अधिक लोग और 110 से अधिक गांव प्रभावित हुए हैं। दुजारिक ने कहा , अंतरराष्ट्रीय स्टाफ अफगानिस्तान की जरूरतों का आकलन करने के लिए प्रभावित क्षेत्र में हैं। वह जल्द से जल्द नुकसान का आकलन करने का प्रयास कर रहे हैं। अफगानिस्तान के लिए हमारी मानवीय अपीलें - जैसे कि वहाँ अधिकांश स्थान अल्प वित्त पोषित हैं, लेकिन हम जितनी जल्दी हो सकेगा प्रभावित लोगों की मदद करने की कोशिश कर रहे हैं।  दुजारिक के मुताबिक सप्ताह के शुरूआत में आए भूकंप में कम से कम 140 लोग घायल हुए हैं।

संयुक्त राष्ट्र महासभा के अध्यक्ष डेनिस फ्रांसिस ने संवाददाता सम्मेलन में अफगानिस्तान भूकंप प्रभावितों तक पहुंचने वाले मानवीय सहायता बढ़ाने पर जोर दिया है। इस बीच, काबुल में तुर्किए दूतावास ने एक बयान कहा कि उनके देश की वायुसेना का एक मालवाहक विमान खोज और बचाव दल, एक फील्ड अस्पताल, डॉक्टरों और अन्य चिकित्सा उपकरणों को लेकर नौ अक्टूबर को हेरात पहुंचा है।

बयान के अनुसार तुर्किए के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन निदेशालय (एएफएडी) ने स्थानीय अधिकारियों को 250 टेंट, 1500 कंबल और चिकित्सा उपकरण सौंपे। तुर्किए वायु सेना का दूसरा मालवाहक विमान ज्यादातर मानवीय सहायता सामग्री लेकर 10 अक्टूबर को हेरात पहुंचा गया है। अमेरिका, पाकिस्तान, सिंगापुर, ऑस्ट्रेलिया, तुर्किए, अजरबैजान, उज्बेकिस्तान और चीन ने भी भूकंप से प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने का वादा किया है। 

ये भी पढ़ें : Israel-Hamas war: इजराइल ने लोगों से 24 घंटे में उत्तरी गाजा पट्टी छोड़ने को कहा, UN बोला- ये 10 लाख लोगों की जिंदगी से खिलवाड़

संबंधित समाचार