Israel-Hamas war: इजरायल ने दक्षिणी लेबनान के गांवों की ओर दागीं मिसाइलें, शिक्षा मंत्री ने दिए स्कूल बंद करने के आदेश

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

बेरूत। इजरायली सेना ने शुक्रवार सुबह लेबनान के दक्षिणी गांव नकौरा और आसपास के इलाकों पर दो मिसाइलें दागीं। राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एनएनए ने यह जानकारी दी। एनएनए ने यह भी बताया कि इज़राइल ने ब्लू लाइन से सटे लेबनान के गांवों पर रात भर बम दागे। इजरायली सेना के टोही विमानों ने ब्लू लाइन से सटे गांवों के ऊपर से उड़ान भरी। एजेंसी ने कहा कि ब्लू लाइन के पास के अधिकांश निवासी सुरक्षित क्षेत्रों में विस्थापित हो गए हैं। 

शिक्षा मंत्री ने सारे सरकारी और निजी स्कूल बंद करने के आदेश दिए। संयुक्त राष्ट्र द्वारा सन 2000 में स्थापित ब्लू लाइन 120 किलोमीटर तक फैली हुई है और दक्षिणी लेबनान से इजरायली सेना की वापसी को सत्यापित करने के लिए कार्य करती है। यह एक अस्थायी सीमांकन रेखा है जब तक कि दोनों देश आधिकारिक तौर पर अपनी भूमि सीमाएँ स्थापित नहीं कर लेते। 

सात अक्टूबर को हमास द्वारा शुरू किए गए "अल-अक्सा फ्लड" ऑपरेशन के समर्थन में शेबा फार्म्स में सैन्य स्थलों की ओर हिजबुल्लाह द्वारा आठ अक्टूबर को 24 से अधिक मिसाइलें दागने के बाद लेबनानी-इजरायल सीमा पर स्थिति खराब हो गई, जिससे इजरायली भड़क गए। सेना ने उसी दिन दक्षिणपूर्वी लेबनान के कई इलाकों को निशाना बनाते हुए भारी तोपखाने से गोलीबारी कर जवाब दिया। लेबनानी अधिकारियों ने गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय समुदाय से हस्तक्षेप करने और इज़राइल पर लेबनान-इज़राइल सीमा पर अपनी उकसावे की कार्रवाई को रोकने के लिए दबाव डालने का आह्वान किया। 

ये भी पढ़ें:- मरियम नवाज के बेटे जुनैद सफदर ने बीवी आयशा को दिया तलाक, बोले- 'मेरे तलाक की खबरें सच...'

संबंधित समाचार