रोहित शर्मा और अफरीदी के बीच दिख सकती है दिलचस्प जंग: संजय बांगड़

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

अहमदाबाद। भारतीय क्रिकेटर और टीम के पूर्व सहायक कोच संजय बांगड़ का मानना है कि शुक्रवार को यहां खेले जाने वाले विश्व कप के मैच मे भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पाकिस्तान के स्ट्राइक गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी के बीच दिलचस्प प्रतिस्पर्धा देखने काे मिल सकती है।

स्टार स्पोर्ट्स के शो ‘फॉलो द ब्लू’ में बांगड़ ने कहा “ मेरा मानना है कि अगर भारत पहले बल्लेबाजी करता है तो मुख्य लड़ाई सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा और शाहीन शाह अफरीदी के बीच होने वाली है।

 जिस तरह से रोहित बेखौफ क्रिकेट खेल रहे हैं, विशेष रूप से पिछली बार उन्होंने शुभमन गिल के साथ शाहीद की गेंदबाजी की बखिया उधेड़ दी थी। भारत फिर से वैसी ही शानदार शुरुआत करता है, तो पाकिस्तान के गेंदबाजों पर शुरू से ही दबाव रहेगा।”

ये भी पढ़ें:- विलियमसन ने वापसी पर खेली आकर्षक पारी, न्यूजीलैंड ने लगाई जीत की हैट्रिक 

संबंधित समाचार