Viral Video: लड़कियों ने साड़ी पहनकर इस गाने पर किया गजब का डांस, मूव्स पर फिदा हुए लोग

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

Girls Dance Video Viral: सोशल मीडिया पर रोज तरह तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं। हांलाकि आज के दौर में डांस के वीडियो को वायरल होने में समय नहीं लगता है। इस बीच इंटरनेट पर लड़कियों के डांस के गजब का वीडियो छाया हुआ है जो जमकर वायरल हो रहा है। पुष्पा मूवी का शानदार गाना ऊ अंटवा पर लड़कियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में साड़ी पहनी हुईं दो लड़कियां गाने के हर बीट पर परफेक्ट स्टेप्स करतीं नजर आ रहीं हैं। 

डांस का वीडियो वायरल
जानकारी के अनुसार एक कॉलेज में Farewell Party में लड़कियों ने साड़ी पहनकर इस गाने पर डांस किया है। इस गाने पर किए गए उनके डांस ने  सोशल मीडिया पर तहलका मचा रखा है। जैसे ही वीडियो वायरल हुआ, लोगों ने इसकी खूब तारीफ की। वीडियो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर अनाघा एनसी नाम की यूजर ने एक अन्य यूजर kirti_mundra के साथ मिलकर शेयर किया था। पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘इस तरह से डांस करें कि बाकि लोग आपको देखकर डांस करना शुरू कर दें।’

https://www.instagram.com/reel/CuuOM91AkMZ/?utm_source=ig_web_copy_link

लोगों ने किए मजेदार कमेंट्स
कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने लिखा, ‘चाहे वह काली साड़ी हो या कलरब्लॉक साड़ी, दोनों ने बहुत अच्छा डांस किया है। क्या प्रदर्शन है.’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘माफ करना लेकिन मेरा ध्यान केवल काली साड़ी वाली लड़की पर ही है।’ इसके अलावा भी कई लोगों ने इस वीडियो पर कमेंट किए हैं।

ये भी पढ़ें- VIRAL VIDEO: चलती मेट्रो पर चढ़ा शख्स, हीरो की तरह किए स्टंट, वीडियो देख थम जाएंगी सांसें

संबंधित समाचार